A BIG LITTLE MURDER के प्रसारण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, गुरुग्राम के छात्र की मौत पर बनी है ये डॉक्युमेंट्री
High Court stay broadcast of A BIG LITTLE MURDER, this documentary is made on the death of Gurugram student
ADVERTISEMENT
नेटफ्लिक्स, न्यूज़ एशिया चैनल पर पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म डॉक्युमेंट्री A BIG LITTLE MURDER के प्रसारण पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. ये डॉक्युमेंट्री 5 अगस्त को ऑनलाइन रिलीज की गई थी. ये डॉक्युमेंट्री गुरुग्राम के एक स्कूल में 8 सितंबर 2017 को हुई सात वर्षीय छात्र की मौत पर बनाई गई है.
इस पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डॉक्युमेंट्री में स्कूल पर जो सवाल उठाए गए हैं उन्हें हटाया जाए. इसके साथ ही स्कूल बिल्डिंग के फुटेज भी डिलीट किए जाए. डॉक्युमेंट्री में से अगर स्कूल पर उठाए सवाल और बिल्डिंग फुटेज दोनों पार्ट डिलीट कर दिए जाते हैं तो फिल्म रिलीज की जा सकती है.
बता दें कि स्कूल की तरफ से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया था कि स्कूल के नाम और बिल्डिंग के फुटेज डॉक्युमेंट्री में इस्तेमाल किये गए हैं. इन फुटेज के इस्तेमाल से पहले स्कूल की कोई इजाजत नहीं ली गई थी. ये मामला गुरुग्राम की निचली अदालत में लंबित है. लिहाजा, इसके प्रसारण पर रोक लगा दी जाए. इसके बाद हाईकोर्ट ने ये आदेश जारी किया.
ADVERTISEMENT