मुन्ना भाई का Hi-Tech मास्क, नकल करने का सबसे हैरान करने वाला तरीका

ADVERTISEMENT

मुन्ना भाई का Hi-Tech मास्क, नकल करने का सबसे हैरान करने वाला तरीका
social share
google news

ये कहानी महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ की है। पुलिस भर्ती के रिटन एग्जाम चल रहा था, सैकड़ों उम्मीदवार आने वाले थे लिहाज़ा कोरोना प्रोटोकॉल का भी ख्याल रखा जाना था। इग्ज़ैमनर समझ रहे थे बच्चे कोरोना महामारी को लेकर संजीदा है, लेकिन उन्हें क्या पता था कि नकलचियों ने इसी मास्क में खेल कर रखा है। चेकिंग में इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा था कि उम्मीदवार कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहे हों। मगर एक भाई साहब ने इसी मास्क से चीटिंग के लिए ऐसा गज़ब जुगाड़ किया कि पुलिस और इग्ज़ैमनर सन्नाटे में आ गए।

पुलिस भर्ती के रिटन इग्ज़ैम के लिए सेंटर पुणे के ब्लू रिज पब्लिक स्कूल में रखा गया था, पुलिसकर्मी परीक्षा देने आए सभी उम्मीदवारों की चेकिंग कर उन्हें अंदर भेज रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक उम्मीदवार के मास्क पर शक हुआ, उम्मीदवार का मास्क थोड़ा सख्त सा लग रहा था। पुलिसवाले ने तसल्ली के लिए उम्मीदवार से मास्क हटाने को कहा। बस फिर क्या था इस लड़के को ये अंदाजा हो गया कि पोल खुल जाएगी और चोरी के साथ साथ वो खुद भी पकड़ा जाएगा। लिहाज़ा उम्मीदवार ये कहकर भागने लगा कि उसका एडमिट कार्ड घर पर छुट गया है। मगर इस भगदड़ में उसका मास्क पुलिसवाले के हाथ आ गया, जब उसके मास्क को चेक किया तो देखा कि मास्क के अंदर माइक्रोफोन, सिम कार्ड और एक बैटरी का इस्तेमाल कर पूरा फोन का सर्किट तैयार किया गया था।

बिना नाम पते के लिए आरोपी की पहचान मुश्किल तो थे लेकिन नामुमकिन नहीं, मास्क में लगे सिम कार्ड से उसकी पहचान हो चुकी है। आरोपी का क्या हुआ उससे ज़्यादा ये जानना दिलचस्प है कि वो इस मास्क से नकल कैसे करने वाला था। जानकारों का मानना है कि मास्क के अंदर जो सिम कार्ड, बैटरी और कैमरा मिला, उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये एग्जाम के दौरान इसकी तस्वीरें बाहर भेजता और फिर वहां से सॉल्वर इसके कान में जवाब बताता। फिलहाल ये पहली बार है जब मास्क में इस तरह के डिवाइस को फिट किया गया है।

ADVERTISEMENT

इस हाई-टेक मुन्ना भाई के खिलाफ महाराष्ट्र में परीक्षा में धांधलेबाजी करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी अभी फरार हैं मगर पुलिस को भरोसा है कि उनकी चोरी की तरह वो भी जल्द ही पकड़े जाएंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜