Haryana Crime: गुरुग्राम में स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा कत्ल

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: गुरुग्राम में स्क्रैप डीलर की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा कत्ल
social share
google news

Gurugram Murder Case: साइबर सिटी का पटौदी रोड देर रात गोलियों (Firing) की आवाज से दहल उठा। तीन बाइक (Bike born) पर सवार युवकों ने एक स्क्रैप डीलर (Scrap Dealer) की गोलियों से भून कर हत्या (Murder) कर दी और मौके से फरार हो गए। स्क्रैप डीलर सुमित चौहान भोहड़ाकला इलाके में स्क्रैप का कारोबार (Business) किया करते थे। देर रात वह अपनी बाइक पर सवार हो कर गोदाम से घर के लिए निकले थे।

जैसे ही सुमित पटौदी रोड पर पहुंचे तो तीन बाइक पर सवार युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और सुमित पर अंधाधुन्ध गोलियों की बौछार कर दी। हमलावरों ने सुमित के सिर और कमर में तीन गोलियां मारी और फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

गोलियों की आवाज सुन कर लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई और सुमित को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पटौदी रोड पर बदमाशों दुवारा युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच गई और जांच में जुट गई।

ADVERTISEMENT

स्क्रैप डीलर की हत्या ने सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है। वही पुलिस ने सुमित के शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने गांव के ही 7 युवको के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 120 बी व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की 5 टीमें जुटी हुई है और उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

पिछले 24 घण्टे में हुई तीन हत्याओं से साइबर सिटी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे है। वही बदमाशो को अब खाकी का कोई ख़ौफ़ नही रह गया है। तभी तो बदमाश हत्या की वारदात को अंजाम दे आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए और पुलिस उनका कोई सुराग नही लगा सकी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜