Haryana Crime: सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
Sonipat Murder: घायल कमल को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: सोनीपत के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ओल्ड डीसी रोड पर रविवार रात कमल नाम के एक युवक का किसी शख्स के साथ आपसी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें कमल के साथ 10 से 12 युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।
घायल कमल को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस कमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर आई तो वहां पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
पुलिस ने इस पूरे मामले में अब हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT
जानकारी के अनुसार सोनीपत के 4 मरला का रहने वाला कमल रविवार को करीब रात 10 बजे किसी काम से ओल्ड डीसी रोड पर गया हुआ था और वहां पर जितेश और उसके साथियों के साथ उसका झगड़ा हो गया जिसके बाद जितेश औऱ उसके साथियों ने उसको मिलकर बेरहमी से पीट दिया और मृतक कमल के साथी उसे बेसुध अवस्था में सोनीपत के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
इस पूरे चश्मदीद शख्स ने बताया कि जितेश और कपिल नाम के शख्स मुझे और कमल के साथ गाली गलौज कर रहे थे और बाद में उनके साथियों और उन्होंने मिलकर कमल की बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT