Haryana Crime: सोनीपत में ग्रोसरी स्टोर मालिक की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
Sonipat Murder: सोनीपत में ग्रोसरी स्टोर चलाने वाले बुजुर्ग की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है, सोनीपत पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
ADVERTISEMENT
Sonipat Murder Case: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) के गांव रोहट में उस समय सनसनी फैल गई जब एक स्विफ्ट कार (Car) में सवार अज्ञात बदमाशों ने जनरल स्टोर चलाने वाले 65 साल के बुजुर्ग सत्यनारायण की चाकुओं से गोदकर (Stabbing) हत्या (Murder) कर दी। वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव रोहट में 65 साल का एक सत्यनारायण नाम का बुजुर्ग गांव में ही जनरल स्टोर चलाते थे और वह सुबह अपने घर से दुकान पर गए थे। इसी दौरान स्विफ्ट कार में सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। इस वारदात में सत्यनारायण की मौके पर ही मौत हो गई और वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए।
जब सत्यनारायण के बेटे को वारदात का पता चला तो वह मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को सूचना दी। सोनीपत पुलिस ने बेटे के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है।
ADVERTISEMENT
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रोहट में परचून की दुकान चलाने वाले एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है उसके बेटे के बयान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ADVERTISEMENT