Haryana News: गूगल मैप की वजह से ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, यात्रियों की जान पर आफत बन आई

ADVERTISEMENT

Haryana News: गूगल मैप की वजह से ट्रेन के इंजन में फंसी बाइक, यात्रियों की जान पर आफत बन आई
Social Media
social share
google news

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) में गूगल मैप (Google Map) के कारण सैकड़ों यात्रियों की जान पर आफत बन आई. जहां एक शख्स रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय बाइक को ही रेलवे ट्रैक पर छोड़ गया. इस दौरान उसकी मोटरसाइकिल रेलवे लाइन में फस गई. दिल्ली से पानीपत जा रही भटिंडा एक्प्रेस ट्रेन (Bhatinda Express Train) के इंजन में मोटरसाइकिल फस गई. वही बाइक फंसने की वजह से गन्नौर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसके बाद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँची ओर मोटरसाइकिल को निकाल कर ट्रेन को चलाया गया. रेलवे पुलिस ने बाइक सवार शख्स पर मामला दर्ज कर लिया है. जींद का रहने वाला नवीन नाम का शख्स राई से जींद जा रहा था और वो गूगल मैप के जरिए गन्नौर पहुंच गया. नवीन ने रेलवे फ्लाईओवर क्रॉस करने की वजह रेलवे ट्रैक क्रॉस करने की कोशिश की उसी दौरान उसकी बाइक रेलवे ट्रैक पर दूसरी तरफ से आ रही भटिंडा एक्सप्रेस के नीचे फस गई. जिसके कारण गन्नौर स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा टल गया. वही बाइक फसने के कारण ट्रेन को रोका गया. सूचना के बाद जीआरपी (GRP) पुलिस मौके पर पहुँची ओर मोटरसाइकिल को ईंजन से निकाल कर ट्रेन को चलाया गया। करीब 20 मिनट ट्रेन रेलवे स्टेशन के पास खड़ी रही.

भटिंडा एक्प्रेस ट्रेन | सोशल मीडिया

Haryana News: सोनीपत आरपीएफ (RPF) इंचार्ज युद्धवीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गन्नौर स्टेशन से पहले भटिंडा ट्रेन के ईंजन में एक मोटरसाइकिल फस गई. नवीन ने रेलवे फ्लाईओवर क्रॉस करने की वजह रेलवे ट्रैक क्रॉस करने की कोशिश की उसी दौरान उसकी बाइक रेलवे ट्रैक पर दूसरी तरफ से आ रही भटिंडा एक्सप्रेस के नीचे फस गई. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक बठिंडा एक्सप्रेस स्टेशन के पास खड़ी रही. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर बाइक को इंजन के नीचे से निकालकर रेल गाड़ी को चलाया गया. वही बाइक के कारण बड़ा हादसा हो सकता था. आरोपी नवीन के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की कोर्ट में पेशी की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜