पंजाब के म्यूज़िक कंपोज़र पर फायरिंग करने वाले शूटर का एनकाउंटर, एनकाउंटर में आतंकी अर्श डल्ला के शूटर को लगी गोली

ADVERTISEMENT

पंजाब के म्यूज़िक कंपोज़र पर फायरिंग करने वाले शूटर का एनकाउंटर, एनकाउंटर में आतंकी अर्श डल्ला के श...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

दिल्ली से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Haryana Punjab Crime: पंजाब के नामी प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस पर मोहाली में गोली चलाने वाले एक शूटर के साथ हरियाणा पुलिस का एनकाउंटर हुआ। पुलिस एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक्टर और सिद्धू मुसावला के काम को मैनेज करने वाले बंटी बैंस पर मंगलवार को जानलेवा हमला किया गया था। 26 फरवरी को बंटी पर मोहाली में दो शूटरों ने उस वक्त ताबड़तोड़ गोली चलाई थी जब वो रेस्टोरेंट में बैठे थे। इस हमले में बंटी बाल बाल बच गए। तभी से पंजाब और हरियाणा की पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी।  

एनकाउंटर में बदमाश के पैर में गोली लगी

बुधवार को कुरुक्षेत्र में आतंकी अर्श डल्ला का शूटर फिरोज से पुलिस का एनकाउंटर हो गया। पुलिस के मुताबिक एसटीएफ यूनिट करनाल की टीम को खबर मिली थी कि आतंकी अर्शडल्ला व बम्बीहा गैंग का शूटर मोस्ट वांटिड अपराधी फिरोज खान हरियाणा में छुपा है। पुलिस ने कुरिक्षेत्र में फिरोज़ को घेरा तो उसने पुलिस का फायर किए। पुलिस की फायरिंग में फिरोज़ के पैर में गोली लगी। पुलिस ने फिरोज़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल बरामद किए हैं। फिरोज खान ने अभी कुछ दिन पहले यमुनानगर मे साथियों के साथ राजन की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

ADVERTISEMENT

जानलेवा हमले में बंटी बाल बाल बचे

हत्या की इस वारदात की जिम्मेवारी सोशल मीडिया के माध्यम से आतंकी अर्शडल्ला ने ली थी। हरियाणा पुलिस का कहना है कि शूटर फिरोज बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ है। कनाडा में बैठे लकी पटियाल के इशारे पर Bunty Bains पर गोली चलाई थी। बाद में कनाडा से कॉल करके बंटी को धमकी दी गई थी और एक करोड़ रुपए मांगे गए थे। आपको बता दें पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर बंटी बैंस के ऊपर हमलावरों ने मंगलवार को ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।  

लकी पटियाल के इशारे पर फायरिंग

ये वारदात पंजाब के मोहाली में सेक्टर-79 में हुई थी। फायरिंग में बंटी बाल बाल बच गए। Bunty Bains ने आज तक इंडिया टुडे को बताया था कि फायरिंग की वारदात के बाद एक धमकी भरी कॉल आई और उनसे 1 करोड़ रुपए मांगे गए। पैसे ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। जानकारी के मुताबिक ये कॉल मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लकी पटियाल के नाम से दी गई है। बताया जा रहा है कि लकी पटियाल कनाडा और आर्मीनिया में बैठकर बंबीहा गैंग चला रहा है। आपको बता दें कि लकी पटियाल लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग का एंटी ग्रुप है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜