ये कैसी पुलिस? सब इंस्पेक्टर के सामने महिला से हो रहा था रेप, वो बस देखता रहा!
Haryana Palwal Police News: हरियाणा के पलवल में एक हैवान सब-इंस्पेक्टर की काली करतूत सामने आई है।
ADVERTISEMENT

Haryana Palwal Police News: हरियाणा के पलवल में एक हैवान सब-इंस्पेक्टर की काली करतूत सामने आई है। उसने महकमे को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि उसके सामने महिला से रेप किया जा रहा था और वो आराम से सब कुछ देख रहा था। इस महिला ने एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि पांच लोगों ने बलात्कार किया पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक, ये महिला 23 जुलाई को हसनपुर पुलिस स्टेशन गई थी। यहां उसकी मुलाकात आरोपी सब-इंस्पेक्टर शिव चरण से हुई। महिला ने जब अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई, तो उसने शिकायत दर्ज नहीं की। इस बीच महिला ने उससे कई बार गुहार लगाई। आरोप है कि सब - इंस्पेक्टर शिव चरण ने बहाने से महिला को पास के एक खेत में बल्ली नाम के एक व्यक्ति से मिलने के लिए भेज दिया। खेत में पहले से ही बल्ली के दो और दोस्त निरंजन और भीम मौजूद थे। इसके बाद तीनों महिला को बहाने से एक कमरे में ले गए और उसे बंधक बना लिया। आरोप है कि तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया।
किसी तरह महिला वहां से भाग निकली और आपबीती पुलिस को बताई।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर तीनों उसे पलवल में शांति नाम की महिला के घर ले गए। जहां उन्होंने उसे रात भर रखा और उसके साथ बलात्कार किया। बाद में उसे बिजेंद्र नाम के व्यक्ति को बेच दिया।' पुलिस के मुताबिक, बिजेंद्र के साथ उसका बहनोई गजेंद्र भी मौजूद था। दोनों ने रेप किया। हैरान करने वाली बात ये है कि ये सब कुछ हुआ सब-इंस्पेक्टर शिव चरण के सामने।
ADVERTISEMENT
अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये पुलिस वाला हसनपुर थाने में सब इंस्पेक्टर है। अब क्या पुलिस इसे अरेस्ट करेगी?
ADVERTISEMENT