Haryana Crime: होली के दिन कत्ल, मामूली कहासुनी पर युवक की गोली मारकर हत्या

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: होली के दिन कत्ल, मामूली कहासुनी पर युवक की गोली मारकर हत्या
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: पलवल के गहलब में होली का त्यौहार रात को मातम में बदल गया। गांव के 26 वर्षीय युवक की 2 दिन पहले हुई मामूली कहासुनी को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने बीती रात गोली मार हत्या कर दी। मृतक युवक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

बुधवार को जहां देशभर में होली मनाई जा रही थी। लोग एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दे रहे थे। वहीं देर रात गांव गहलब में एक 26 वर्षीय युवक महेश सहरावत की गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने गोली मार हत्या कर दी। इस मामले में मृतक महेश के पिता शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके बेटे पर हमला हुआ है। 

जैसे ही वह घटनास्थल गांव के अड्डे पर पहुंचे। तो वहां उन्हें महेश का दोस्त मुकेश मिला। मुकेश ने बताया कि वह दोनों बाइक पर सवार होकर गांव के अड्डे पर पहुंचे थे। वहां पहले से घात लगा कर बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने महेश को गोली मार दी। पीड़ित के अनुसार इस वारदात में गांव गहलब के ही निवासी धर्मपाल और शेखर, गदपुरी निवासी मुकेश उर्फ सूखा, दानी उर्फ लंगड़ा, भोला, सूरज पहलवान आदि ने महेश को घेर लिया। 

ADVERTISEMENT

आरोप है कि मुकेश उर्फ सुखा ने महेश को सीधे गोली मार दी। सभी हथियारों से लैस होकर आए थे। आनन-फानन में महेश को पलवल के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गोली मृतक युवक के सिर में लगी। मृतक युवक महेश  दुकानदार था। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी नामजद व अन्यो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस का कहना है कि 2 दिन पहले मृतक युवक महेश की आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी बस उसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।  फिलहाल पलवल के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜