पलवल में असामाजिक तत्वों ने किया मस्जिद पर हमला, हिंदुओं ने की साजिश नाकाम
Haryana Violence Update: पलवल के हसनपुर कस्बे में कुछ शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर बीती रात पथराव कर दिया।
ADVERTISEMENT
Haryana Violence Update: हाल ही में पलवल में एक तरफ जहां तोड़फोड़ और आगजनी की खबरे सामने आई है। वही बीती रात पलवल के हसनपुर कस्बा में मस्जिद में तोड़फोड़ करने के लिए पहुँचे कुछ शरारती तत्वों को हिन्दू समाज के लोगों ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की। हिंदू समाज की सूजबूझ के चलते आसामाजित तत्व मस्जिद में तोड़फोड़ करने में नाकाम रहे।
धार्मिक स्थल पर बीती रात पथराव
आपको बता दें कि पलवल के हसनपुर कस्बे में कुछ शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर बीती रात पथराव कर दिया। धार्मिक स्थल पर पथराव होता देख। हिन्दू समाज के लोग घरों से निकल आए और उन शरारती तत्वों को वहां से खदेड़ दिया। दरअसल नूंह में ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा की आग पलवल तक पहुँच गई थी और पलवल में जगह - जगह कुछ शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ व आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। तभी से पलवल में भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था।
ADVERTISEMENT
हिन्दू समाज के लोग घरों से निकल आए
वही अब दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के बचाव में आ रहे हैं। बीती देर रात कुछ युवकों ने कस्बा हसनपुर के पंजाबी मोहल्ले में स्थित धार्मिक स्थल पर पहुँचकर पथराव शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज सुनकर धार्मिक स्थल के पास रह रहे हिन्दू समाज के लोग अपने घरों से बाहर निकले और उन्होंने हमलावरों को वहां से भगा दिया। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस भी मौक़े पर पहुँच गई। लेकिन तब वह युवक वहां से जा चुके थे। धार्मिक स्थल के ईमाम मौलाना मोहम्मद लुकमान ने बताया कि वह 25 वर्षों से यंहा कार्य कर रहे है और आसपास कोई उनके समुदाय के परिवार का सदस्य भी नहीं रहता है।
25 सालों से भाईचारा बना हुआ है
यहां सभी दूसरे समुदाय के लोग भी रहते हैं। जिनके साथ उनका पिछले 25 सालों से भाईचारा बना हुआ है और उन्होंने कभी उन्हें यह महसूस नहीं होने दिया कि वह अपने परिवार से अलग रह रहे है। आज उन्होंने शरारती तत्वों से इस धार्मिक स्थल को बचाकर यह साबित कर दिया कि प्रेम - भाईचारे के अलावा इस दुनिया मे कुछ भी नहीं है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT