पलवल में खेत में सो रहे किसान का गला काट डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन

ADVERTISEMENT

पलवल में खेत में सो रहे किसान का गला काट डाला, आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Murder News: हरियाणा के पलवल के गांव घर्रोट में एक किसान की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने हथीन मिडकौला सड़क मार्ग पर गांव घर्रोट के समीप जाम लगा दिया। मौके पर डी एस पी सुरेश भड़ाना ने पहुंच कर ग्रामीणों को हत्या की गुत्थी का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

रात करीब 11 बजे घर से खेतों पर सोने के गए

हथीन डीएसपी सुरेश भड़ाना ने जानकारी देते हुए बताया की गांव घरोट निवासी पुष्पेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके पिता प्रहलद  अपने खेतों पर सोते हैं। जो कि रोजाना की तरह बीती रात करीब 11 बजे घर से खेतों पर सोने के लिए गए। मंगलवार सुबह जब वह अपने पिता के लिए चाय लेकर खेतों पर गया था। तो वहां उसने देखा कि उसके पिता चारपाई पर मृत अवस्था लेटे हुए थे और उनका गला कटा हुआ था। 

रात में काटा किसान का गला

किसान के शरीर पर चोटों के काफी निशान थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भिजवाया। लेकिन मृतक के परिजनों ने हथीन मिडकौला सड़क मार्ग पर गांव घर्रोट के समीप जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों की मांग है की हत्या करने वाले आरोपियों का जल्द से जल्द खुलासा करके गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि हत्या किसने और किन कारणों से की है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜