मां-बाप की मौत के बाद एक साल तक घर में कैद रहीं ये दोनों बहने, अब किया गया रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

मां-बाप की मौत के बाद एक साल तक घर में कैद रहीं ये दोनों बहने, अब किया गया रेस्क्यू
Social Media
social share
google news

Haryana News: हरियाणा के पानीपत (Panipat) का एक ऐसा सीन सामने आया जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई. दो बहने (Two Sister Rescued) एक साल से घर में बंद थी. सूचना मिलने पर पुलिस और सामाजिक संस्था ने दोनो बहनो को रेस्क्यू किया. सुनने में आ रहा है कि दोनो बहनो ने माता-पिता की मौत के बाद खुद को अपने ही घर में डर के कारण कैद कर लिया.  

Panipat News: मामला पानीपत के कायस्थान मोहल्ले से निकल के सामने आया है जहां एक साल से घर में बंद दो बहनों को रेस्क्यू किया गया है. दोनों बहनों ने माता-पिता की मौत के बाद खुद को अपने ही घर में कैद कर लिया. मामला तब सामने आया जब घर में से बहुत बदबू आने लगी जिसके चलते आस पास के लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब बहनों का रेस्क्यू किया तो उस में एक लड़की निर्वस्त्र हालत में मिली तो वहीं एक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी. दोनों के शरीर पर सैकड़ों जख्म थे. इलाज के लिए दोनो बहनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.    
 
पढ़ी लिखी थी दोनों बहने

स्थानीय लोगों के अनुसार बताया गया कि माता-पिता की मौत के बाद दोनों बहनों ने डर की वजह से अपने आप को घर में बंद कर लिया था. डर इस बात का था कि कहीं उनके रिश्तेदार मकान पर कब्जा न कर लें. बताया ये भी जा रहा है कि दोनों बहने एमए (MA) पढ़ी हुई है और एक साल पहले दोनों किसी कंपनी में प्राइवेट जॉब भी करती थी. बताया ये भी जा रहा है कि छोटी बहन खिड़की पर आकर गली से गुजरने वाले लोगों को पैसे देकर सामान मंगाती थी और सामान लेकर तुरंत खिड़की बंद कर देती थी.  

छत के रास्ते घर में घुसी पुलिस

कड़ी मशक्कतों के बाद जब दोनों बहनो ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस और सामाजिक संस्था के लोग छत के रास्ते अंदर घुसे. घुसने के बाद देखा तो घर में बहुत गंदगी फैली हुई थी. जिसके चलते बदबू आ रही थी. रेस्क्यू की गई बड़ी बहन सोनिया की रीढ़ की हड्डी टूटी थी, जिसकी वजह से वो बिस्तर पर पड़ी रहती थी. पुलिस टीम ने जब दोनों को रेस्क्यू किया तो इसके बाद दोनों ताले की चाबी इस डर से मांग रही थीं कि कहीं घर पर कोई कब्जा न कर ले. रेस्क्यू के बाद छोटी बहन चांदनी चिल्ला रही थी कि घर पर ताला लगा दो. ताला लगाने के बाद जब चाबी उसे थमाई गई तब जाकर कहीं वो शांत हुई. दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Note- ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरिश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜