Haryana News : बाप चाहता था बेटा, बेटी हुई तो पिता ने 21 दिन की बच्ची को गोद में उठा गला दबाया, हालत गंभीर
Haryana Ambala News : हरियाणा के अंबाला में पिता ने की 21 दिन की बच्ची की हत्या की कोशिश.
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News : हरियाणा के अंबाला में एक शख्स ने 21 दिन पहले पैदा हुई बेटी की गला घोंटकर हत्या की कोशिश की. असल में वो बेटा चाहता था. लेकिन बेटी पैदा होने पर उसका मर्डर करना चाहता था. बच्ची को प्यार करने के बहाने में गोद में उठाया और गला घोंटने लगा. बच्ची के मुंह से झाग आने लगा. वो चीखने लगने लगी. इसे देखकर बच्ची की मां ने तुरंत उसे पिता की गोद से छीना और दौड़ते हुए अस्पताल पहुंची. फिलहाल बच्ची की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है.
Ambala News : ये अजीब और रिश्तों को कलंकित करन वाली घटना अंबाला सिटी के पटेल नगर की है. बच्ची की मां चंदा ने मीडिया को बताया कि उसकी उम्र 40 साल है. शादी के बाद से कोई बच्चा नहीं हुआ था. इस उम्र में परिवार के लोग दबाव डाल रहे थे. ये कहते थे कि बेटा हो जाए. इसलिए 21 दिन पहले ही बेटी ने जन्म लिया. बेटी होने के बाद से ससुरालवाले ताने दे रहे थे. ये कहते थे कि बेटा चाहिए था बेटी क्यों पैदा की.
इसके बाद 10 अप्रैल की सुबह ही अचानक पति ने बच्ची को गोद में लाय और गला दबाकर हत्या की कोशिश की. बच्ची के मुंह से झाग निकलने लगा. जिसे देखकर बच्ची को तुरंत लेकर उसकी मां अस्पताल पहुंची. अस्पताल में पता चला कि बच्ची के गले पर निशान भी थे. बच्ची की मां के बयान के आधार पर अस्पताल की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. उधर, अस्पताल में बच्ची का अभी इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT