जींद में युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में ठिकाने लगाई लाश

ADVERTISEMENT

जींद में युवक की गोली मारकर हत्या, जंगल में ठिकाने लगाई लाश
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा में जींद जिले के किलाजफरगढ़ गांव में 28 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार सुबह गांव में ही एक निजी स्कूल के पास झाडिय़ों में खून से लथपथ मिला। जुलाना के थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने जींद-रोहतक मार्ग के पास एक निजी स्कूल के पास झाडिय़ों में एक युवक का शव देखा। युवक के शरीर पर गोलियों के निशान थे। 

जानकारी के मुताबिक युवक के हाथ, छाती, मुंह एवं कमर पर करीब छह गोलियां मारी गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जुलाना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त कृष्ण के रूप में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। 

बुधवार को देर सायं तक कृष्ण घर नहीं पहुंचा था। करीब पौने 10 बजे कृष्ण की मां ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि करीब वह आधे घंटे में घर पहुंच रहा है। कृष्ण के नहीं मिलने पर सुबह कृष्ण की तलाश की गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜