हरियाणा में IPS अधिकारी के घर मेड के साथ दरिंदगी, दिल्ली में दर्ज हुई ज़ीरो FIR
MAID TORTURE, IPS HOME MAID BRUTALITY TORTURE, DELHI ZERO FIR, मेड के साथ दरिंदगी, दिल्ली में ज़ीरो FIR, हरियाणा में IPS अफसर के घर दरिंदगी, मेड पर अत्याचार, LATEST CRIME, READ MORE CRIME NEWS
ADVERTISEMENT
घर में मेड के साथ दरिंदगी
LATEST CRIME NEWS: घर में काम करने वाली मेड के साथ दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मेड के साथ जिस घर में दरिंदगी की गई वह हरियाणा कैडर के सीनियर IPS ऑफिसर हैं और फिलहाल पंचकूला में उच्च पद पर तैनात है। ये क़िस्सा तब सामने आया जब पीड़ित लड़की के पिता ने अपनी बेटी के साथ हुए अत्याचार के बारे में पुलिस को बताया। लड़की के पिता की दास्तां सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
पीड़िता की जो हालत है उसे देख कर कोई भी विचलित हो सकता है। बस इतना समझ लीजिए कि पीड़िता के शरीर का कोई भी ऐसा हिस्सा नहीं जहां जख्मों के निशान न हों. पैर के अंगूठे से लेकर शरीर के हर जगह ज़ख्म ही ज़ख्म नजर आ रहे हैं।
ADVERTISEMENT
बेटी की दास्तां सुनकर फफक पड़ा पिता
HARYANA CRIME LATEST: पीड़ित लड़की के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे,लिहाजा एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए उसने हरियाणा के एक बड़े अफसर के घर में काम करने के लिए मेड की नौकरी कर ली। उसे क्या पता था कि अपने परिवार का सहारा बनने के लिए यह जहां काम करने जा रही है उस घर में हैवान भी रहते हैं।
ADVERTISEMENT
घर में पीड़िता के साथ जो हैवानियत की गई वह कम से कम इंसान तो कभी नहीं कर सकता. पीड़िता के पिता ने बताया कि इनकी बेटी हरियाणा कैडर के एक सीनियर आईपीएस के घर में काम करती थी जो पंचकूला पोस्टेड है।
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने अपने साथ दरिंदगी की कहानी अपने पिता को बताई है। उनका कहना है कि पीड़िता को घर के एक गड्ढे में पानी डालकर पतला कपड़ा पहना कर घंटो तक खड़ा रहने को कहा जाता था। वह ठंड के मारे ठिठुरती रहती लेकिन उसे बाहर निकलने की इजाज़त नहीं थी। हाथ पैर बांधकर उसके साथ पिटाई की जा रही थी। 48 घंटे तक उसे भूखा प्यासा रखने के बाद चार ब्रेड दी जाती थी।
अंजान नंबर ने दिया बेटी का पता
CRIME NEWS IN HINDI: पिछले साल फरवरी 2021 में पीड़िता उस सीनियर अधिकारी के यहां काम करने के लिए गई थी। काम करने के कुछ दिनों बाद ही पीड़िता के परिजन उससे फोन पर बात करना चाहते थे,लेकिन घर वालों ने बात नहीं कराई जाती थी।
आखिर में अक्टूबर 2021 में पीड़िता के पूरे परिवार ने उन अफ़सर के घर जाकर अपनी बेटी से मिलने की कोशिश की। लेकिन अधिकारी के घर वालों ने पीड़िता के परिवार वालों से उसे मिलने नहीं दिया बल्कि उन्हें वहां से भगा दिया गया।
4 फरवरी को पीड़िता के पिता के पास एक अनजान नंबर से फोन आया जिसमे बताया कि उनकी बेटी की हालत बहुत बुरी है और पंचकूला में एक राम मंदिर के पास वह बेसुध हालत में पड़ी हुई है।
मंदिर में मिली पनाह
CRIME UPDATE NEWS: पीड़िता के परिजन वहां पहुंचे जब तक मंदिर के लोगों ने उन्हें कपड़े देकर उसे मंदिर में ही सुला दिया था। पीड़िता के घर वाले वहां पहुंचकर उसे दिल्ली के फतेहपुर बेरी ले आए। उसके बाद इन लोगों ने दिल्ली पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
पीड़िता की हालत बेहद खराब थी लिहाजा उसे तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। घंटों के इलाज के बाद भी पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित के शिकायत पर फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले पर जीरो FIR दर्ज करके मामला हरियाणा पुलिस को सौंप दिया है। इस मामले में जिस प्लेसमेंट एजेंसी ने पीड़िता को वहां काम पर रखवाया था, वह भी अब जांच के घेरे में है।
ADVERTISEMENT