Haryana Crime: गुरुग्राम नाईट क्लब में मिली क्लब मालिक व युवती की लाश, दो महिलाओं की हालत नाजुक

ADVERTISEMENT

Haryana Crime: गुरुग्राम नाईट क्लब में मिली क्लब मालिक व युवती की लाश, दो महिलाओं की हालत नाजुक
social share
google news

Gurugram Crime News: गुरुग्राम के नाईट क्लब (Night Club) के मालिक संजीव जोशी और एक महिला (Women) के संदिग्ध मौत (Death) का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी में आया सामने कि क्लब के मालिक के संजीव जोशी और दो से तीन महिलाएं क्लब में जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट करने आये थे। सोमवार शाम क्लब मालिक के संजीव जोशी व एक महिला के शव को कमरे से बरामद किया गया है।

हैरानी की बात ये है कि इसी कमरे में मौजूद दो अन्य महिलाओं को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस को आशंका कमरे में अंगीठी जलाने से हुए धुए से ये घटना हुई है। पुलिस जांच में जुटी है कि क्या जन्मदिन के दिन हुई दम घुटने से मौत हुई है। मामला साइबर सिटी डीएलएफ फेस 3 थाना क्षेत्र का है जहां के "नाइट क्लब" में क्लब मालिक और एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।

मौके पर पहुंची पुलिस की माने तो कल देर रात क्लब मालिक संजीव जोशी अपनी महिला मित्रों के साथ पार्टी इंजॉय करने क्लब में आये और देर रात को खाना कमरे में मंगवाया और आज शाम संजीव जोशी और उनकी महिला मित्र का संदिग्ध शव कमरे से बरामद किया गया जबकि 2 अन्य महिलाओं की हालत गंभीर है इनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

ADVERTISEMENT

एसीपी डीएलएफ ने बताया कि लगत रहा है सर्दी ज्यादा होने के चलते ये सभी कमरे में गए और वहां अंगीठी नुमा चीज़ जला रखी थी। पुलिस को आशंका है की दोनों की मौत दम घुटने से हो सकती है। बहरहाल पुलिस ने संजीव जोशी और उनकी महिला मित्र के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दम घुटने से मौत का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी सैकड़ो ऐसी घटनाएं इतिहास में दर्ज है की कैसे अंगीठी और लकड़ियों से निकलने वाले धुंआ कितना खतरनाक साबित हो सकता है और ऐसी स्थिति में खतरा और बढ़ जाता है जब कमरे में कोई वेंटिलेशन ही न हो।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜