Haryana News: सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने मारी टक्कर, शव को रौंदती रहीं गाड़ियां
Gurugram: पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव पर से कई अन्य वाहन गुजर गए, जिसके कारण शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया।
ADVERTISEMENT
Gurugram Accident News: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पार कर रहे एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव पर से कई अन्य वाहन गुजर गए, जिसके कारण शव की पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया।
पुलिस ने मृतक के बटुए की मदद से उसकी पहचान दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन निवासी रमेश नायक के रूप में की है। पुलिस के अनुसार रमेश, स्कूल बस का चालक था। रमेश के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र तीन, आठ और 10 साल है।
यह घटना बृहस्पतिवार तड़के करीब चार बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के दिल्ली-जयपुर मार्ग पर हुई, जब रमेश अपनी बहन से मिलने जयपुर जा रहा था। हालांकि तबीयत ठीक न होने पर रमेश ने अपनी योजना बदल दी और दिल्ली लौटने का फैसला किया।
ADVERTISEMENT
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रमेश पैदल ही राजमार्ग पार कर रहा होगा जब पहले वाहन ने उसे टक्कर मारी। पीछे से आ रहे कई अन्य वाहन शव को देख नहीं पाए और उसके ऊपर चढ़ गए। एक यात्री ने शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को इसकी सूचना दी। ’’
रमेश के छोटे भाई दिलीप नायक ने उसके कपड़ों से शव की पहचान की। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT