Gurugram Crime: शराब के नशे में कार से स्टंट, तीन को मारी टक्कर, एक की हो गई मौत
Gurugram Crime: खुली सड़क पर शराब पीकर कार से स्टंट कर रहे एक लड़के ने तीन लोगों को ऐसी टक्कर मारी जिससे एक की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अस्पताल के बिस्तर पर जा पहुँचे।
ADVERTISEMENT
Gurugram Crime: हरियाणा (Haryana) में नशे की हालत में कार से तेज़ रफ्तार (Speedy car) में की कई कलाकारी कितनी जानलेवा साबित हो सकती है कि इसकी मिसाल सामने आई गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज-4 से। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में अपनी कार से स्टंट (Stunt) कर रहे रहे एक शख्स ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। ये वारदात रविवार को हुई।
Gurugram Crime: पुलिस अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में रविवार तड़के करीब 10-12 युवकों को तीन कारों से शराब की दुकान के सामने स्टंट करते हुए देखा गया। तीनों ही लड़के खाली सड़क पर तेज़ रफ्तार कार से कलाबाजी करते दिखाई दिए। दो घायलों में से एक शिकायतकर्ता अन्नू कुमार गुप्ता ने कहा कि वह दुर्घटनास्थल के पास शराब की दुकान पर काम करता है।
Gurugram Crime: गुप्ता ने कहा कि उसने रविवार तड़के दुकान के बाहर शोर सुना और अपने सहयोगी सुशील के साथ यह पता लगाने के लिए निकल पड़ा कि क्या हुआ है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘एक कार चालक ने मुझे और सुशील को टक्कर मार दी। सड़क पर एक और आदमी भी जा रहा था जिसकी टक्कर लगी और उसकी वहीं ठौर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Gurugram Crime: पुलिस ने कहा कि मृतक व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी हालत और कपड़ों से ये अंदाजा मिला है कि वह कचरा बीनने वाला हो सकता है कि जिसकी उम्र लगभग 50 साल है।
Gurugram Crime: उद्योग विहार थाने के सहायक आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी , 147, 149 , 302 , 307, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा कारों के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही हैआरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT