हरियाणा : भिवानी में पिता ने आठ साल की बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या की
भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत विद्यानगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी आठ साल की बच्ची का कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: भिवानी के औद्योगिक क्षेत्र थाना के अंतर्गत विद्यानगर में एक व्यक्ति द्वारा अपनी आठ साल की बच्ची का कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि भिवानी के नए बाजार का रहने पवन (30) परिवार के साथ विद्यानगर में किराए के मकान पर रहता था। वह अपने भाई की स्टील व एल्युमिनियम की दुकान पर काम करता था।
उसने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक पवन ने मंगलवार सुबह धारदार हथियार से अपनी आठ वर्षीय बेटी रिया (8) की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि पैसों की तंगी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया, लेकिन मामले की अन्य कोणों से भी गहनता से जांच की जा रही है।
औद्योगिक क्षेत्र थाना के प्रभारी सी. विशेष ने बताया कि सुबह घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पैसों की तंगी के कारण यह कदम उठाने के बारे में लिखा हुआ है।
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के अनुसार, पवन की पत्नी प्रीति एक सप्ताह पहले रिया के साथ मायके चली गई थी। उन्होंने बताया कि पवन अपनी पत्नी व बच्ची को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन पत्नी साथ नहीं आई और ससुराल वालों ने रिया को उसके साथ भेज दिया था।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT