Haryana News: पुलिस की पिटाई से रेहड़ी दुकानदार की मौत, गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन और थाने का घेराव किया

ADVERTISEMENT

Haryana News: पुलिस की पिटाई से रेहड़ी दुकानदार की मौत, गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन और थाने का घेराव ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: फरीदाबाद के बल्लबगढ़ इलाके में नेशनल हाईवे नंबर 19 पर केले की रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति की पुलिसकर्मी द्वारा पिटाई किए जाने के चलते मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चौकी का घेराव किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। शुक्रवार रात से अब तक परिजन पुलिस अधिकारियों से आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करने से गिरफ्तार करने की मांग करते रहे। लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह जांच का विषय है और जो भी उचित कार्रवाई बनेगी पुलिस उसे करेगी।

बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी का इलाका। जहां केले बेचने वाले व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने चौकी का घेराव किया। केले बेचने वाले की मौत के लिए परिजन चौकी में तैनात रामगोपाल नामक पुलिसकर्मी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता हाईवे पर रोजाना की तरह रेड लगा रहे थे रामगोपाल नामक पुलिसकर्मी उसके पिता को पकड़कर चौकी में ले गया। वहां 3 घंटे पुलिस ने उसके पिता को रखा। उसके पिता चौकी से बाहर निकलने लगे तो वह इस हालत में नहीं थे कि पैदल भी चल सके। 

पुलिस ने उसके पिता की खूब पिटाई की। बेटे का आरोप यह है कि जब वह उसके पिता को अस्पताल ले जाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की। मृतक का बेटा इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहा है। वही फरीदाबाद पुलिस पीआरओ सूबे सिंह की माने तो बीती रात बल्लभगढ़ बस स्टैंड चौकी इलाके में एक रेहड़ी लगाने वाले की मौत हुई है। पुलिसकर्मी पर मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस को शिकायत मिल गई है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। उचित कार्रवाई बनेगी पुलिस उसे जरूर करेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜