Haryana Crime: फ़रीदाबाद में स्क्रैप व्यापारी की हत्या, सिर में हथौड़ा मार कर किया कत्ल
Faridabad Murder: मौके से शराब और बियर की बोतल के साथ एक हथौड़ा भी बरामद किया है। माना जा रहा है कि हथौड़े से वार कर रंजीत की हत्या की गई है।
ADVERTISEMENT
Faridabad Crime News: फ़रीदाबाद के बाटा के रामनगर इलाके में एक 68 वर्षीय स्क्रैप व्यापारी (Businessman) की हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। कातिलों ने व्यापारी के सिर में हथौड़ा रकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फ़रीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में भेज दिया है।
आलाधिकारियों और क्राइम टीम ने मौके से मिले साक्ष्यों को कब्जे में लेकर जाँच शुरु कर दी है। व्यापारी की हत्या की जानकारी मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक 68 वर्षिय मृतक रंजीत के भतीजे सतीश ने देर रात को रंजीत के साथ शराब पी है और रात को गेट का ताला लगाया और सुबह साढ़े 10 बजे उसी ने गेट खोला तो रंजीत की लहूलुहान लाश मिली।
जिसके बाद सतीश ने ही हत्या की जानकारी पुलिस को दी है। फिलहाल मौके से शराब और बियर की बोतल के साथ एक हथौड़ा भी बरामद किया है। माना जा रहा है कि हथौड़े से वार कर रंजीत की हत्या की गई है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम हर ऐंगल से जांच कर रही है मृतक के भतीजे सहित आस पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT
वहीं मृतक के भांजे इंद्रदेव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हत्या की जानकारी उनके रिश्तेदारों द्वारा मिली थी जिसके बाद वह मौके पर पहुँचे हैं । उनके मामा मृतक रंजीत का पिछले लगभग 40 वर्षो से यहाँ पर स्क्रैप का काम था। मृतक के भांजे ने पुलिस से आरोपी का जल्दी से जल्दी पता लगाने की अपील की है।
ADVERTISEMENT