युवती से छेड़छाड़ की तो ईंट से कुचलकर मार डाला, कत्ल के बाद पति ने दिया पत्नी का साथ, ठिकाने लगाई लाश, यूं खुला राज़

ADVERTISEMENT

युवती से छेड़छाड़ की तो ईंट से कुचलकर मार डाला, कत्ल के बाद पति ने दिया पत्नी का साथ, ठिकाने लगाई ल...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Faridabad Murder: हरियाणा के फरीदाबाद में तीन सप्ताह पहले ईंट मारकर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में राज्य पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान हरिभान (40) और उसकी पत्नी चांदनी (30 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतक रमेश (40 ) के जीजा मुन्नालाल ने थाना मुजेसर में उसकी गुमशुदगी शिकायत दर्ज कराई थी।

छेड़ा तो ईंट से कुचलकर मार डाला

शिकायतकर्ता के मुताबिक, कानपुर के बनीपारा गांव का रहने वाला रमेश फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रहता था, जो उनसे मिलने के लिए पास की पर्वतीय कॉलोनी में आता रहता था। मुन्नालाल ने अपनी शिकायत में बताया कि कई दिनों से जब रमेश उनसे मिलने नहीं आया तो उन्होंने रमेश की कंपनी में जाकर पता किया, जहां से उन्हें यह मालूम हुआ कि वह चार जनवरी के बाद काम पर नहीं आया।

छेड़खानी की सजा मौत

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 13 जनवरी को उन्होंने मुजेसर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें बीके अस्पताल में एक शव की पहचान कराई, जो रमेश का था। पुलिस ने बताया कि यह शव 10 जनवरी को मिला था, जिस पर ईंट से हमला किया गया था। पुलिस के मुताबिक, 22 जनवरी को मृतक के जीजा की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की कमान अपराध शाखा के प्रभारी कप्तान को सौंपी गयी।

ADVERTISEMENT

पति के साथ मिलकर ठिकाने लगाई लाश

पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि छह जनवरी को रमेश ने हरिभान की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद महिला ने उसके सिर पर ईंट मार दी और रमेश की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, महिला और उसके पति ने पकड़े जाने के डर से शव को ललित मंडी के पास बने गंदे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग ईंट को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜