फरीदाबाद में बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाया, बदमाशों ने पेट्रोल डाल कर लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Haryana: फरीदाबाद में बीती रात गौ रक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई को अज्ञात बदमाशों ने जिंदा आग के हवाले कर दिया।
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट
Haryana Crime: घटना को अंजाम देने वाले लगभग एक दर्जन बदमाश बताए जा रहें है और बदमाश बिट्टू बजरंगी के भाई महेश को आग के हवाले करने के बाद मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद बुरी तरह से झुलसे महेश ने बताया कि वह घटना के समय चाचा चौक स्थित बाबा मंडी में था कि तभी लगभग दस बारह बदमाश आए और उन्होंने उससे गाली गलौज करते हुए कहा कि तू ही बिट्टू बजरंगी का भाई है उसने कहा हां मैं बिट्टू बजरंगी का भाई हूं बस इतना सुनने के बाद बदमाशों ने उसे आग के हवाले कर दिया और मौके से भाग गए । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने पेट्रोल डाल कर लगाई आग
वही इस मामले में बिट्टू बजरंगी ने बताया कि लगभग 1:20 पर बीती रात उनका भाई घर आया और उसने गेट खटखटाया और अपनी पत्नी नेहा को आवाज दी की जल्दी दरवाजा खोलो किसी ने मुझे आग लगा दी है। आनन फानन में महेश की पत्नी ने दरवाजा खोला तो देखा कि महेश बुरी तरह झुलसा हुआ था। जिसके बाद वह उसे एक ऑटो में डालकर पहले बादशाह खान सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टर ने उसे 60% जला हुआ बात कर प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ADVERTISEMENT
हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती
पीड़ित को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। बिट्टू बजरंगी ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है उनमें से एक बदमाश को वह जानते हैं यदि पुलिस ने सही तरीके से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की तो ठीक है नहीं तो वह अपने तरीके से एक्शन में काम करेंगे और किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे।
बिट्टू बजरंगी की जान को खतरा
गौरतलब है की बिट्टू बजरंगी के भाई पर हुए इस जानलेवा हमले से पहले बिट्टू बजरंगी भी अपनी जान का खतरा बता चुका है और मुख्यमंत्री और फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर को अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकी दिए जाने की शिकायत देकर अपनी सुरक्षा की मांग कर चुका है। बिट्टू बजरंगी ने बताया की उसे अंदाजा था की उसके भाई पर भी हमला कर बिट्टू बजरंगी को कमजोर किया जा सकता है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT