गुरुग्राम में शराब की दुकान पर गोलीबारी में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में शराब की दुकान पर गोलीबारी में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में दो हथियारबंद बदमाशों ने शराब की एक दुकान पर मौजूद लोगों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें एक ग्राहक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को रात करीब साढ़े आठ बजे मानेसर इलाके के पचगांव में हुई, जब दो लोग दुकान पर पहुंचे और 15 से अधिक गोलियां चलाईं। पुलिस को शक है कि दुकान पर कब्जा करने की कोशिश के तहत किसी गिरोह ने हमला किया होगा।

पहले छत पर फिर ग्राहकों पर गोलीबारी

पुलिस के अनुसार, दो हथियारबंद हमलावर दुकान पर पहुंचे और कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से पूछा कि क्या दुकान कुलदीप सिंह की है? उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने कर्मचारियों को धमकाया और पहले छत पर फिर ग्राहकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि मौके से भागने से पहले उन्होंने करीब 15 गोलियां चलाईं। अधिकारी के मुताबिक, घटना में तीन ग्राहकों-उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के भाहिला गांव निवासी संदीप और राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले देवराज शर्मा व राजेंद्र प्रसाद को कई गोलियां लगीं।

फोन करने वाले ने खुद को जेल में बंद गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई बताया

उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि देवराज और राजेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। शराब की दुकान के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया था और फोन करने वाले ने खुद को जेल में बंद गैंगस्टर पवन नेहरा का भाई लिपिन नेहरा बताते हुए उनसे दुकान उसके हवाले करने के लिए कहा था। बोहरा कलां गांव के निवासी सिंह ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें फिर उसी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने हमले की जिम्मेदारी ली।

ADVERTISEMENT

सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा 

उन्होंने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैं शराब की दुकान के पीछे स्थित कार्यालय में था और गोलियों की आवाज सुनकर बाहर आया। जब मैं मदद के लिये चिल्लाया तो दो आरोपी घटनास्थल से भाग गए। इसके बाद अस्पताल में मुझे एक विदेशी नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि यह सब उसे दुकान नहीं सौंपने का नतीजा है। फोन करने वाले ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी।’’ पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति और हमलावरों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी), 34 (साझा इरादा), 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दो हथियारबंद बदमाशों ने शराब की एक दुकान पर की फायरिंग

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। थाना प्रभारी सावित कुमार ने कहा, “पचगांव के समीप शराब की दुकान पर बीती रात गोली चलने की घटना हुई। शराब की दुकान पर मौजूद लोगों और ग्राहकों पर दो लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हम गोलीबारी करने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।” सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी गिरोह की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜