झांसी में ट्रेन में सेना के जवान से मारपीट, घायल जवान को चलती ट्रेन से नीचे फेंका, बरेली में तैनात नायक की मौत
UP Crime: उत्तर प्रदेश में झांसी के पास हरियाणा के एक युवक के साथ मारपीट करने और उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की वारदात हुई है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में झांसी के पास हरियाणा के एक सेना के जवान के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद घायल जवान को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। ये वारदात सामने आने के बाद रेलवे पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि इस युवक की पहचान सेना के जवान वींरेंद्र राठी के रूप में हुई है।
सेना के जवान को ट्रेन से फेंका
वीरेंद्र राटी हरियाणा के गन्नौर के राजलूगढ़ी गांव के रहने वाले थे। वह उत्तर प्रदेश के बरेली में नायक के पद पर तैनात थे। सिंह ने बताया कि वीरेंद्र बरेली लौट रहे थे तथा झांसी और ललितपुर के बीच दो महिलाओं और चार पुरूषों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। उनके अनुसार कहासुनी के बाद उनके साथ उनलोगों ने मारपीट की और उन्हें ट्रेन के शौचालय में बंद कर दिया।
झांसी और ललितपुर के बीच हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक बाद में शौचालय से निकालकर उन लोगों ने उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि नायक वीरेंद्र राठी की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल बना हुआ है और आज वीरेंद्र का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव राजलूगढ़ी में पहुंचा। राजकीय सम्मान के साथ वीरेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। वीरेंद्र राठी की मां ने न्याय दिलाने की मांग की है। परिवार का आरोप है कि रेलवे पुलिस बल कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT