छोटे भाई की लव मैरिज का दुश्मन बना भाई, छोटे भाई, भाभी और भतीजे की हत्या, कत्ल के बाद मांग रहा था भीख

ADVERTISEMENT

छोटे भाई की लव मैरिज का दुश्मन बना भाई, छोटे भाई, भाभी और भतीजे की हत्या, कत्ल के बाद मांग रहा था भीख
social share
google news

सोनीपत से पवन राठी की रिपोर्ट

Haryana: सोनीपत के गांव बिंदरौली में बीती 23 मई को हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां भाई ने ही अपने भाई, भाभी व भतीजे की हत्या कर दी थी। कत्ल के बाद बड़ा भाई पुलिस से बचने के लिए वैष्णो देवी भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बड़ा भाई छोटे के अंतरजातीय विवाह से नाराज था।

मर्डर के बाद वैष्णो देवी धाम में मांगी भीख

आरोपी वारदात को अंजाम देकर वैष्णो देवी भाग गया था। वहां भीख मांगकर गुजारा करता रहा। अब पैसों का इंतजाम करने सोनीपत शहर में आया तो गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है। सोनीपत के गांव बिंदरौली निवासी धर्मबीर ने 23 मई को कुंडली थाना पुलिस को बताया था कि वह किसान हैं और गांव के नंबरदार हैं।

ADVERTISEMENT

सोनीपत आया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

धर्मबीर के दो बेटे हैं। बड़े मंदीप व छोटे अमरदीप के साथ तीन बेटियां हैं। तीनों बेटियों की शादी हो चुकी है और 28 साल के छोटे बेटे अमरदीप ने तीन साल पहले गांव भैंसवाल कलां की मधु से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। दोनों के पास अब तीन माह का बेटा शिवम था। जबकि मंदीप अभी अविवाहित है। अमरदीप के अंतरजातीय प्रेम विवाह से बड़ा बेटा मंदीप खुश नहीं था। जिसके चलते अक्सर उनमें झगड़ा होता रहता था।

अंतरजातीय प्रेम विवाह से नाराजगी

23 मई को सुबह वह पशुबाड़े में गए थे तो पीछे से बड़े बेटे ने अमरदीप, मधु और शिवम की हत्या कर दी थी। आरोपी ने धारदार हथियार गंडासी से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। हत्या के बाद मंदीप अपनी बहन रेनू के गांव जसौर खेड़ी में गया था। जहां बाइक छोडकऱ पैदल ही भाग निकला था। अमरदीप अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय सोनीपत में मानव सूचना एवं संसाधन विभाग की परिवार पहचान पत्र शाखा में कार्यरत थे।

ADVERTISEMENT

बहन के गांव बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकला था आरोपी

वहीं मधु सोनीपत नगर निगम में अपना आधार केंद्र चलाती थी। इसके साथ ही वह उच्चतर शिक्षा की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी ने शुरुआत पूछताछ में बताया है कि वह वारदात को अंजाम देकर कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर चला गया था। वहां पर उसने भीख मांगकर गुजारा किया था। साथ ही कुछ पैसे जमा कर अब वह सोनीपत आया था। वह रुपयों का इंतजाम करने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜