जींद में दिनदहाड़े सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ फायरिंग
Haryana Murder News: सरपंच मनीष अपने कार्यालय में बैठे थे तभी कुछ युवक आए और मनीष पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
ADVERTISEMENT

Haryana Murder News: गांव के सरपंच मनीष की गुरुवार सुबह गांव के ही युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मनीष को चार से पांच गोली लगी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस गांव में पहुंची। जानकारी के अनुसार वीरवार को सुबह 9 बजे के करीब काब्रच्छा गांव का सरपंच मनीष अपने कार्यालय में बैठे थे तभी कुछ युवक आए और मनीष पर दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
सरपंच के दफ्तर पर फायरिंग
फायरिंग में मनीष को सिर के साथ-साथ बाजू, कमर पर गोली लगी हैं। गोली चलने पर आस-पास के लोग वपरिजन मौके पर पहुंचे तो युवक पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गए। सरपंच को गंभीर हालात में उचाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। क्राइम टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया है।
पुरानी रंजिश में हत्याकांड
थाना पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर तीन युवकों को नामजद करते हुए चार अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मनीष की हत्या को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी की है। घटना को अंजाम देने वाले गांव के ही युवक है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शाम को परिजनों ने जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर जाम भी लगा दिया।
ADVERTISEMENT
