गुरुग्राम में लुटेरों ने लूटने के बाद युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट, हालत गंभीर
Haryana Crime News: बीती 10 अगस्त की देर रात सेक्टर 37 पुलिस थाने का मामला, युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: ये सनसनीखेज वारदात बीती 10 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर 37 इलाके की है। जहाँ 32 वर्षीय युवक धर्मेंद्र मोहम्मदपुर स्थित निजी कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहा था। तभी गौ शाला के पास उसे तीन से चार युवको ने रोक उंसके साथ लूटपाट शुरू कर दी।
पैसे लूटे मारा-पीटा और प्राइवेट पार्ट काटा
एकाएक हुई घटना से यूपी का रहने वाला धर्मेंद्र घबरा गया और वहां से जान बचा का भागने लग। तभी बदमाशो ने उसे पकड़ कर उंसके सारे पैसे छीन लिए व धर्मेंद्र को जमीन पर गिरा दिया। बदमाशों ने चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और मौके से फरार हो गए। घायल धर्मेंद्र ने किसी राहगीर की मदद से अपने भाई को फोन किया और उसके भाई ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी। धर्मेंद्र को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ धर्मेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है।
लुटेरे अभी तक फरार
वही इस मामले में सेक्टर 37 थाना प्रभारी से हुई बातचीत के बाद थाना प्रभारी द्वारा जानकारी दी गयी के पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है लेकिन अभी आरोपियो को गिरफ्तार नही किया जा सका है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में कर मामले की जांच शुरू कर दी है। धर्मेंद्र सेक्टर 37 इंड्रस्टीयल एरिया से सटे मोहम्मदपुर की निजी कंपनी में प्रेस ऑपरेटर का काम करता है और बीती 10 अगस्त की देर रात को शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए पैदल ही कंपनी जा रहा था।
ADVERTISEMENT