हरियाणा के फरीदाबाद में विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या, दहेज के लिए हत्या, जिस्म चोटों से छलनी
Faridabad Crime: फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सदर के सिकरोना गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ सदर थाना क्षेत्र के सिकरोना गांव में एक विवाहिता की दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है।
दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के जीजा रवींद्र ने तहरीर दी है कि उनकी साली रितु (20) की शादी 27 जून 2023 को भनकपुर के रहने वाले केशव उर्फ केसर से हुई थी। प्रवक्ता ने रवींद्र के हवाले से बताया कि शादी के बाद से ही पति केशव के अलावा जेठ संतराम और परवीन ससुर धन सिंह, सास विद्या, देवर सौदान और नरवीर उर्फ लाला दहेज के लिए रितु को प्रताड़ित कर रहे थे। शिकायत के मुताबिक ससुराल वाले रितु से 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। रवींद्र ने बताया कि ससुराल वाले अकसर रितु से मार-पीट करते थे और शुक्रवार को उसके पड़ोसियों ने फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी।
पड़ोसियों ने फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी
तहरीर के मुताबिक जबतक रितु की मां और उसके भाई मौके पर पहुंचते ससुराल पक्ष के लोग फरार हो चुके थे। रवींद्र के मुताबिक रितु मौके पर मृत मिली और उसके चेहरे पर चोट के और गले पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले। सिकरोना पुलिस चौकी के प्रभारी प्रदीप मोर ने बताया कि रितु के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT