प्रेमिका की हत्या कर थाने पंहुचा प्रेमी, कत्ल का जुर्म किया कबूल
Haryana Crime News: हरियाणा के चरखी दादरी में सह-जीवन संबंधों में रह रहे एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी साथी की हत्या करने के बाद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: हरियाणा के चरखी दादरी में सह-जीवन संबंधों में रह रहे एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी साथी की हत्या करने के बाद थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। शहर के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सरोज के साथ सह-जीवन संबंधों में रहने वाले संदीप ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया।
फर्श पर पड़ी थी लाश
राजकुमार ने बताया कि जब पुलिस उसे लेकर किराये के उसके मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी प्रेमिका सरोज का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार सरोज (35) मूलरूप से कलियाणा गांव की रहने वाली थी और उसकी शादी बादशाहपुर में हुई थी एवं उसके दो बच्चे हैं। पति से अनबन होने के कारण वह पिछले आठ माह से बलकरा गांव के संदीप के साथ चरखी दादरी में वार्ड नंबर 16 में एक किराये के मकान में रह रही थी। संदीप पेशे से चालक है।
चुन्नी से गला दबाकर हत्या
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम ही संदीप घर आया था और शनिवार सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बाद संदीप ने सरोज की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। राजकुमार ने बताया कि फिर संदीप सिटी थाने पहुंच गया और उसने पुलिस को बताया कि उसने सरोज की हत्या कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है तथा पुलिस को इस हत्या में इस्तेमाल की गयी चुन्नी भी बरामद हुई। राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और वह मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT