साड़ी चोरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

ADVERTISEMENT

साड़ी चोरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Murder News: गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच ने 29 वर्षीय पिंटू सिंह की हत्या मामले में 50 वर्षीय अजय सिंह को गिरफ्तार कर वारदात का चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल बीती 15 अगस्त की देर शाम अजय सिंह ने बीवी की साड़ी चोरी के शक में पिंटू की गोली मार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था।

साड़ी चोरी के शक में पिंटू की गोली मार कर हत्या

क्राइम ब्रांच ने हत्यारोपी अजय सिंह को डीएलएफ के यू ब्लॉक से उस वक़्त गिरफ्तार कर लिया जब अजय सिंह बीवी के साथ फरार होने की फिराक में था। इस मामले में एसीपी क्राइम की माने तो अजय सिंह के कब्ज़ा से उसका लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया गया है जिससे उसने पिंटू की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी अजय यूपी का रहने वाला है और वही से उसने 2002 में हथियार का लाइसेंस बनवाया था और गुरुग्राम में निजी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। 

लाइसेंसी गन से फायर कर दिया

दरअसल पिंटू सिंह का अजय के घर आना जाना था। अजय की पत्नी की साड़ी चोरी हो गई थी और पत्नी को शक था कि साड़ी पिंटू ने चोरी की है। ये ळक होने पर अजय सिंह सीधे पिंटू के कमरे पर जा पहुंचा और दोनों में विवाद शुरू हो गया। पिंटू ने अजय सिंह को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन अजय सिंह के सिर मानो खून सवार था। इसी गुस्से में अजय सिंह ने पिंटू पर अपनी लाइसेंसी गन से फायर कर दिया। ये गोली पिंटू सिंह के सीने को चीरती हुई पार हो गयी और पिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜