"मैने बहू को मार डाला, जल्दी आओ लाश बेड पर पड़ी है, 59 साल के ससुर ने 23 साल की बहू की हत्या की, जानते हैं क्यों?

ADVERTISEMENT

"मैने बहू को मार डाला, जल्दी आओ लाश बेड पर पड़ी है, 59 साल के ससुर ने 23 साल की बहू की हत्या की, जानते हैं क्यों?
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कत्ल के बाद ससुर ने पुलिस को किया कॉल

point

2017 में हुई थी अमिता की शादी

point

बहू का चल रहा था एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram: आज के दौर में हर आदमी जल्दी-जल्दी जी लेने की आपाधापी में जिंदगी को ही छोड़ कर आगे निकलता जा रहा है। लिहाजा नतीजा ये हो रहा है कि इस आपाधापी के पैरों तले एक-एक कर तमाम रिश्ते कुचलते चले जा रहे हैं। फिर चाहे वो रिश्ता सात फेरों का ही क्यों ना हो। कहीं पत्नी...पति के नाम की सुपारी दे रही है तो कहीं पति, पत्नी की लाश बैग में ठूंस कर नदी में बहा रहा है। आलम ये है कि बिखरती हुई इस दुनिया में अब बंधन भी टुकड़े-टुकड़े हो चुके हैं। इस कहानी में ससुर और पति ने रिश्तों का खून किया है।

गुरुग्राम में ससुर ने की बहू की हत्या 

कत्ल की यह सनसनीखेज़ वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 7 इलाके की है। जहाँ 59 साल के ससुर ने 23 साल की बहू को मौत के घाट उतार दिया। जालिम ससुर ने बहू को बंधक बनाया और बेरहमी से पिटाई की। बहू की पिटाई के बाद आरोपी ससुर ने गला दबा कर बहू की हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि कत्ल को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर ने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कत्ल की जानकारी पुलिस को दे। पुलिस को फोन कर ससुर ने कहा "मैंने अपनी बहू को मार दिया है सर जल्दी से आ जाओ उसकी लाश बेड पर पड़ी है। 

ADVERTISEMENT

पहले पीटा फिर मुंह पर पॉलीथीन बांधी

कत्ल की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने देखा कि 23 साल की युवती का शव बेड पर पड़ा है जिसके हाथ पैर बांधे थे। देखने से साफ लग रहा था कि युवती के साथ बेहरमी से मारपीट की गई है। युवती के गले पर चोट के निशान थे कि जिससे साफ लग रहा था कि उसका गला दबा कर हत्या की गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक मरने वाली युवती का नाम अमिता था। 23 साल की अमिता की शादी 2017 में सेक्टर 7 में रहने वाले मुकुल के साथ हुई थी। शुरुवाती तफ़्तीश के बाद पुलिस ने अमिता के ससुर देविंदर और पति मुकुल को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया।

बच्चों के स्कूल जाने के बाद ससुर ने किया कांड 

पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी ससुर ने खुलासा किया की उसकी बहू अमिता का एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर चल रहा था और वो परिवार की इज्जत को तार तार करने में लगी थी। बस इसी कारण उसने और उसके बेटे के साथ मिलकर अमिता की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात को पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया। प्लान के मुताबिक जैसे ही अमिता के दोनों बच्चे जिसमे 7 साल की बेटी और 4 साल का बेटा वेदांत सुबह स्कूल गए बस उसी के बाद अमिता को बंधक बना उंसके हाथ पैर बांध कर मारपीट शुरू कर दी गई। जानकारी के अनुसार अमिता बार बार जान की भीख मांग रही थी और कह रही थी कि पापा जी मुझे छोड़ दो मैंने ऐसा कुछ नही किया जिससे परिवार की इज्जत के साथ खिलवाड़ हुआ हो।

ADVERTISEMENT

अमिता के हाथ-पैर बांधे और दे दी मौत

लेकिन 59 साल के देविंदर के सिर पर जैसे खून सवार था। चूंकि आरोपी किसी भी कीमत पर अमिता को जिंदा नहीं छोड़ना चाहते थे लिहाजा जब अमिता पिटाई के बाद बेहोश हो गई तो सुसर ने अमिता का गला दबाया और फिर उसका मुंह पॉलीबैग से दबा दिया जिससे अमिता की तड़प तड़प कर मौत हो गयी। पुलिस की मानें तो अमिता का पति मुकुल मानसिक तौर पर विकलांग है और कुछ काम काज नही करता था। हत्यारोपी ससुर रिटायर्ड अधिकारी है जिन्होंने किराए के कमरे बना रखे हैं बस उन्ही की पेंशन और किराए की राशि से घर का खर्च चल रहा था। पुलिस ने ससुर और अमिता के पति को गिरफ्तार कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜