ज़मीन पर ख़ूनी जंग, भतीजे ने किया ताऊ के परिवार पर चाकू से हमला, चचेरे भाई की मौत, चार घायल

ADVERTISEMENT

ज़मीन पर ख़ूनी जंग, भतीजे ने किया ताऊ के परिवार पर चाकू से हमला, चचेरे भाई की मौत, चार घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट 

Haryana Crime: जमीन ना दिए जाने से नाराज एक भतीजे ने अपने ताऊ और ताई समेत उनके तीन बेटों पर सोते समय चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमे ताऊ के छोटे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि परिवार के ने चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। रात 12 बजे हुई इस वारदात  में शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर इकट्ठा हो गए और आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी पुलिस पुलिस कस्टडी में है। कालोनी में रहने वाले एक परिवार के चार सदस्य का इलाज चल रहा है। चारों गंभीर रुप से घायल है। घायल परिवार के रिश्तेदारों ने बताया कि रामप्रवेश अपने परिवार, जिसमें उनकी पत्नी 3 बेटे दो बहुएं और तीन पोते पोती शामिल हैं, के साथ फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में रहते हैं।

ताऊ और ताई समेत तीन बेटों पर अटैक

बीती रविवार की दोपहर में उनके बड़े भाई का बेटा राकेश उनके घर करीब छह साल बाद पहुंचा था। राकेश के सालों बाद पहुंचने से पूरा परिवार खुश था। सब लोगों ने साथ में खाना खाया और रात में करीब 11:30 बजे सो गए। रामप्रवेश का सबसे छोटा बेटा राहुल आरोपी राकेश के साथ ही कमरे में सोया था। राकेश ने करीब 12:00 बजे सबसे पहले चाकू से इस पर हमला किया। हमले में घायल राहुल ने शोर मचाया तो सबसे पहले राहुल के पिता रामप्रवेश कमरे में आए। जिस पर राकेश ने अपने ताऊ राम प्रवेश को भी चाकू से घायल कर दिया। इसके बाद बारी-बारी अपनी ताई शशि कला फिर ताऊ के दोनों अन्य बेटों अमित और राजेश पर भी चाकू से हमला कर दिया जिसमें सभी लोग घायल हो गए।

ADVERTISEMENT

हमले में चचेरे भाई की मौत

समय रहते कोई मदद ना मिल पाने से राहुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के वक्त घर पर मौजूद रामप्रवेश के बड़े बेटे अमित की पत्नी ने अपने पिता अरविंद को फोन किया, जो कुछ दूरी पर रहते हैं। अरविंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रामप्रवेश के अन्य रिश्तेदार मदन कुमार ने बताया कि आरोपी राकेश के पिता का करीब 17-18 साल पहले देहांत हो गया था। राकेश को रामप्रवेश ने हीं अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के घर में ही पाल पोस कर बड़ा किया। करीब 6 साल पहले बिहार में जहां उनका गांव है वहां राकेश की शादी कर उसके परिवार को वहीं बसा दिया। गांव जाने के बाद से राकेश पहली बार कल यानी रविवार को अपने ताऊ से मिलने आया था। 

जिसे पाला पोसा उसी ने किया हमला

किसी को उम्मीद नहीं थी कि राकेश के मन में क्या है? लिहाजा उन्होंने परिवार के सदस्य की तरह ही उसकी आव भगत की और फिर राकेश ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। मदन के मुताबिक कुछ दिन पहले रामप्रवेश का परिवार गांव गया था । जहां राकेश ने रामप्रवेश से कहा कि वह गांव की जमीन उसके नाम पर कर दें क्योंकि रामप्रवेश का परिवार शहर में सेटल्ड है। जिस पर रामप्रवेश ने जमीन देने से इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि इसी से नाराज होकर राकेश ने इस घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इस वारदात के आरोपी राकेश को पुलिस ने राउंड अप कर लिया है। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜