Oyo होटल के रुम में लड़की का कत्ल! बेड पर लाश पंखे से लटकी चुन्नी का क्या है राज़? शक के घेरे में बॉयफ्रेंड

ADVERTISEMENT

Oyo होटल के रुम में लड़की का कत्ल! बेड पर लाश पंखे से लटकी चुन्नी का क्या है राज़? शक के घेरे में ब...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime: दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कालोनी में मायरा होटल स्थित ओयो रूम में एक 24 वर्षीय युवती की लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। युवती सोमवार रात को किसी व्यक्ति के साथ होटल आई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला सिविल अस्पताल भिजवा दिया। 

OYO होटल में 24 साल की युवती की लाश

पुलिस प्रवक्ता ने मृतका के भाई राजीव से प्राप्त जानकारी के आधार पर बताया कि मृतका पूनम शादीशुदा थी और परिजनों को नहीं पता कि वह इस होटल में कैसे पहुंची। राजीव ने आरोप लगाया कि नोएडा का रहने वाला युवक संजीव उसे इस होटल में लेकर आया था जो उनकी बहन को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। उसने अपनी बहन की हत्या किए जाने की आशंका जतायी।

बेड पर लाश पंखे में चुन्नी

इस मामले में थाना सूरजकुंड प्रभारी ने बताया कि पुलिस को युवती का शव बैड पर पड़ा हुआ मिला था और पंखे से चुन्नी बंधी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि युवती के साथ आए युवक संजीव को हिरासत में ले लिया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜