वो आशिक की बांहों में थी, जब शौहर ने देखा तो किया ये खौफनाक काम

ADVERTISEMENT

वो आशिक की बांहों में थी, जब शौहर ने देखा तो किया ये खौफनाक काम
social share
google news

Haryana Crime: फरीदाबाद (Faridabad) की पर्वतीय कॉलोनी के पास बीके चौक पर दिन के वक्त जाम (Jam) लगा तो लोगों को अंदाज़ा नहीं था कि ये जाम असल में किस वजह से लगा है। लेकिन जब बात खुली तो सभी सन्न रह गए क्योंकि फरीदाबाद के वीके चौक पर लोग एक हत्या (Murder) का विरोध करने के लिए इंसाफ (Justice) की मांग लेकर सड़कों पर उतर आए थे।

इसके बाद सनसनीखेज़ क़िस्सा सामने आया है। कच्चे धागे में लिपटा रिश्ता एक ही झटके में किस कदर कमजोर होकर टूट गया इसकी मिसाल है ये फरीदाबाद की वारदात।

फरीदाबाद में बीती रात एक शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात का पता चलते ही जब पुलिस मौके पर पहुँची तो उसे पहली ही नज़र में मामला इस कदर संदिग्ध लगा कि उसने सवालों के दायरे में मरने वाले की पत्नी को ही ले लिया। और उसके बाद जब पन्ने खुलने शुरू हुए तो नाजायज ताल्लुकात का ऐसा सच सामने आया जिसे सुनकर सभी चौंक गए।

ADVERTISEMENT

Faridabad Murder: पुलिस को सुबह सवेरे इत्तेला मिली थी कि यहां पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स देवेंद्र नाम के शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। और हत्या की वारदात के बाद सारा इलाका गुस्से से उबल रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरू की तो सारा सच एक ही झटके में सामने आ गया। लेकिन इलाके के हालात बेहद तनावपूर्ण और संवेदनशील हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक हत्या की ये वारदात मरने वाली की पत्नी की शह पर उसके प्रेमी ने अंजाम दी है। खुलासा हुआ कि मरने वाले शख्स के घर के ठीक सामने रहने वाले एक युवक के साथ मृतक की पत्नी के नाजायज ताल्लुकात थे। इस संबंध को लेकर पति पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था। उसी झगड़े से तंग आकर उस पत्नी ने अपने सुहाग की सुपारी अपने आशिक को दे दी जिसके संग उसने सात फेरे लिए थे और जीवन भर साथ निभाने की कस्में खाई थी।

ADVERTISEMENT

Faridabad Murder: पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक महिला के प्रेमी ने पहले तो देवेंद्र की गला रेत कर हत्या की और फिर उसका शव घर के बाथरूम में ही छुपा दिया था। इसके बाद दोनों प्रेमी और प्रेमिका लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में लग गए लेकिन इससे पहले वो लाश को ठिकाने लगा पाते बात खुल गई। ये बात जैसे ही खुली तो इलाके के लोग गुस्से से बौखला गए।

ADVERTISEMENT

लोगों की यही मांग थी कि जिन लोगों ने हत्या की वारदात अंजाम दी वो एक संप्रदाय विशेष के हैं लिहाजा इस मामले की गहराई से जांच की जाए और मृतक को इंसाफ दिलाया जाए।

पुलिस ने फिलहाल मृतक की पत्नी के साथ साथ उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है और अब मामले की गहराई से छानबीन करनी शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜