हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला, घर में घुसे पिस्तौल डंडों से लैस हमलावर, मामला दर्ज
Haryana Crime: ब्राह्मणवास गांव में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला करने और महिला से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर जानलेवा हमला करने और महिला से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर जुलाना थाना पुलिस ने भिवानी जिले के खरक गांव निवासी एवं हरियाणवी गायक केहर खरकिया और उनके करीब 50 अन्य साथियों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के परिवार पर हमला
शर्मा की भाभी निशा द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक बुधवार देर शाम पांच लोग उनके घर में घुस आए जिनमें से तीन के हाथ में पिस्तौल थी जबकि दो अन्य डंडे से लैस थे। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने उनके साथ दुव्यवहार किया और शर्मा को जान से मारने की धमकी दी। निशा के मुताबिक आरोपी धमकी देने के बाद शर्मा के कार्यालय की ओर बढ़े जहां पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी और जब उनका दूसरा देवर दीपक घटनास्थल की ओर गया तो उसने करीब डेढ़ दर्जन वाहनों में डंडों और हथियारों से लैस लोगों को देखा।
ADVERTISEMENT
डंडों और हथियारों से लैस बदमाश
निशा ने बताया कि उन्होंने तुरंत डायल 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी और जबतक पुलिस पहुंचती तबतक आरोपी जा चके थे। जांच अधिकारी बलवान ने बृहस्पतिवार को बताया कि तहरीर के आधार पर खरकिया और उसके करीब 50 अन्य साथियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। गौरतलब है कि मासूम शर्मा और केहर खरकिया के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चला आ रहा है और दोनों ने वीडियो संदेश के जरिये एक दूसरे पर आरोप लगाए थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT