700 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी ने 3.5 करोड़ की पेनल्टी के लिए कराया इंजीनियर का क़त्ल

ADVERTISEMENT

700 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी ने 3.5 करोड़ की पेनल्टीके लिए कराया इंजीनियर का क़त्ल
social share
google news

जयपुर से संवाददाता शरत कुमार की रिपोर्ट

सरेआम एक इंजीनियर के क़त्ल की वारदात ने जयपुर पुलिस के होश उड़ा दिए। मामले को सुलझाने के लिए तुरंत पुलिस की 6 टीमें बनाई गईं जिसमें 200 पुलिसवाले शामिल थे। केस पूरी तरह से ब्लाइंड था लिहाजा पुलिस टीम ने सबसे पहले मौका-ए-वारदात के आसपास की सीसीटीवी फुटेज और उन मोबाइल फोन्स का पता लगाना शुरु किया जो उस वक्त इलाके में एक्टिव थे।

पुलिस ने करीब दो सौ मोबाइल का डाटा अपने पास लिया। राजिन्द्र चावला के बारे में पता किया गया तो मालूम चला कि वो गुरुग्राम की एक मल्टीनेशल कंपनी में बतौर कंसलटेंट काम करते हैं जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में कंसल्टेंसी दिया करते थे। ये भी मालूम चला कि उनकी पत्नी और दो बच्चे विदेश में रहते हैं और वो यहां पर अकेले रहा करते थे।

ADVERTISEMENT

पुलिस को हत्या में कोई निजी एंगल नजर नहीं आ रहा था लिहाजा पुलिस ने राजिन्द्र चावला से जुड़ी सभी फाइलों को पढ़ना शुरु किया। पुलिस को एक फाइल मिली जिसमें राजिन्द्र चावला ने काम देरी से पूरा करने और ठीक तरह से पूरा ना करने की वजह से E5 INFRASTRUCTRE PRIVATE LIMITED कंपनी पर चावला ने साढ़े तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।

हिसार की इस कंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस गुरुग्राम में था। ये कंपनी करनदीप शेरोन की थी और इसमें नवीन बिसला, विकास सिंह और अमित नेहरा बतौर कर्मचारी काम किया करते थे ।

ADVERTISEMENT

केरल में क्यों सुर्खियों में है एक लड़के और लड़की के मर्डर और सुसाइड की वारदात

करनदीप की कंपनी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 14 फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने का ठेका मिला था। काम पूरा होने में देरी हो रही थी साथ ही करनदीप FOB का डिजाइन भी चेंज करना चाहता था। उसको ये ठेका 35 करोड़ रुपये का मिला था। राजिन्द्र चावला डिजाइन चेंज करने के लिए राजी तो थे लेकिन उनका कहना था कि अगर डिजाइन चेंज की जाएगी तो फिर करनदीप की कंपनी को पेमेंट भी कम किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

इस बात को लेकर दोनों की बीच ठन गई और राजिन्द्र चावला ने करनदीप की कंपनी पर साढ़े तीन करोड़ की पेनल्टी लगा दी। इस बात से करनदीप बेहद नाराज हुआ और उसने 15 लाख रुपये में कंसलटेंट राजिन्द्र चावला के कत्ल की सुपारी भाड़े के हत्यारों को दे दी।

26 अगस्त को इस वारदात को अंजाम दिया गया और करनदीप की कंपनी का एक कर्मचारी ही शूटरों को जयपुर लेकर पहुंचा था। ऐसा नहीं है कि करनदीप ने साढ़े तीन करोड़ रुपये के नुकसान की वजह से राजिन्द्र चावला का क़त्ल कराया हो बलकि उसे चिंता इस बात की थी पेनल्टी लगने के बाद कंपनी की reputation मार्केट में बेहद खराब हो जाएगी।

पुलिस के मुताबिक पिछले साल ही करनदीप की कंपनी ने 700 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया था। उसका काम देश के कई राज्यों और नेपाल में भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस उन दोनों शूटरों की तलाश कर रही है जो राजिन्द्र की हत्या के बाद से ही फरार हैं।

मर्डर मिस्ट्री : दुबई से सुपारी, कर्नाटक में क़त्ल, लेकिन चाय के 2 कप ने खोला राज़चेन्नई-श्रीलंका के बीच उलझी अनोखी मर्डर-मिस्ट्री, फाउंटेन-पेन की कहानी से खुला राज़ मटन सूप ने खोल दिया उस क़त्ल का राज़, वरना ये परफेक्ट फिल्मी मर्डर होता

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜