हरियाणा में एक्शन में पुलिस, नूंह में छुट्टी पर गए SP का हो गया ट्रांसफर, रडार पर 2300 वीडियो, पांच जिलों में 93 FIR
Haryana Clashes: हरियाणा में हिंसा के बाद अब पुलिस का एक्शन तेज हो गया, नूंह के छुट्टी पर गए एसपी का तबादला कर दिया गया जबकि अब तक 2300 वीडियो की पहचान की गई है जिन पर हिंसा भड़काने का शक है
ADVERTISEMENT
सत्येंद्र चौहान की रिपोर्ट
Nuh Violence: 31 जुलाई से हरियाणा में शुरु हुई हिंसा के बाद अब ये बवाल राज्य के कई जिलों तक फैल चुका है। शोभायात्रा से पथराव से शुरू हुए सिलसिले के बाद अब दो समुदायों के बीच हिंसा में तब्दील हो गई है। जो हिंसा मेवात के नूंह से शुरू हुई उस आग की चपेट में सोहना, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल को भी बुरी तरह झुलसाकर रखदिया। इसी बीच अब इस हिंसा के बाद के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए हैं, जिनमें से कुछ का सियासत से रिश्ता है तो कुछ सजा के तौर पर भी देखे जा रहे हैं।
नूंह के एसपी का ट्रांसफर
इस बीच हरियाणा सरकार ने नूंह के एसपी वरुण सिंगला का भी तबादला कर दिया क्योंकि पाया गया था कि वरुण सिंगला शोभा यात्रा से पहले ही छुट्टी पर चले गए थे। हरियाणा में अब शासन और प्रशासन दोनों ही जबरदस्त तरीके से एक्शन में आता दिखाई दे रहा है। आलम ये है कि पुलिस के एक्शन के बीच हरियाणा के पांच जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं। 176 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अकेले नूंह में 46 FIR दर्ज की गईहैं।
ADVERTISEMENT
पत्थरबाजी के बाद हिंसा
31 जुलाई यानी सोमवार को नूंह में महादेव के मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई थी। और उसी शोभा यात्रा के दौरान पथराव की घटना के बाद से ही हालात बिगड़ गए थे और तनाव के बीच कई जगह पत्थरबाजी के साथ साथ आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। देखते ही देखते ये हिंसा दो समुदाय के बीच हिंसा में बदल गई।
2300 वीडियो की पहचान
इसी बीच हरियाणा की हिंसा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। और उन्हीं वायरल वीडियो को जरिए पुलिस ने करीब 2300 ऐसे वीडियो की पहचान की है जिनके बारे में पुलिस को यकीन है कि हिंसा को भड़काने में उन वीडियो को सबसे अहम रोल था।
ADVERTISEMENT
कहां कितनी FIR?
नूंह- 46
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद-3
गुरुग्राम-23
पलवल-18
रेवाड़ी-3
गिरफ्तारी- 176
इसी बीच नूंह पुलिस ने तनाव फैलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने और एक्शन लेने का सिलसिला तेज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर भड़काने वालों पर भी एक्शन
जिले में तनाव फैलाने के सिलसिले में पुलिस ने सोशल मीडिया के अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इनमें से तीन शाहिद, आदिल खान, मन्नाका और शायर गुरु घंटाल नाम के यूजर्स के खिलाफ है।
पांच जिलों में सात धाराओं में 93 एफआईआर
पुलिस के पास दर्ज FIR के मुताबिक शाहिद नाम के यूजर ने पांच पोस्ट की थीं। जबकि एक आदिल और दो शायर गुरु घंटाल ने की थी। पुलिस की तफ्तीश के मुताबिक हिंसा को भड़काने में इन पोस्ट की अहम भूमिका देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर पुलिस ने धारा 153, धारा 153A 295A, 298, 504, 109 और 292 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर गुरुघंटाल
हालांकि पुलिस ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि गुरु घंटाल नाम का अकाउंट कौन चला रहा था। करीब करीब 2300 ऐसे वीडियो पुलिस को मिले हैं जिन पर हिंसा को भड़काने का शक है। इसी बीच हरियाणा सरकार ने जनता को भरोसा दिलाया है कि जो इलाके हिंसा की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए वहां हालात सामान्य किए जा रहे हैं। छोटी मोटी घटनाओं को छोड़कर आमतौर पर इन इलाकों में अब शांति ही देखने को मिली। हरियाणा सरकार ने राज्य भर में अर्ध सैनिक बलों की 24 टुकड़ियां तैनात की हैं।
पांच जिलों में इंटरनेट बंद
इसी बीच नूहं में कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है। वहां इंटरनेट बंद हैं इसके अलावा फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट पर पाबंदी लगी हुई है। जबकि प्रभावित इलाकों में मुस्लिम समुदाय ने घर पर ही नमाज अता करन का फैसला किया है।
ADVERTISEMENT