झाडू लेकर महिला ने बंदूकधारी बदमाशों को खदेड़ा, सुबह सवेरे फायरिंग से दहला इलाका
Firing to Kill: हरियाणा के भिवानी में सुबह सवेरे एक चार बदमाश एक शख्स को मौत के घाट उतारने उसके घर पहुँचे लेकिन झाड़ू लेकर सामने आई एक महिला ने गन लिए बदमाशों को खदेड़ा।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणा के भिवानी से एक ऐसी वारदात सामने आई जिसे सुनकर डर भी लगेगा और हंसी भी आ जाएगी। हंसी के साथ साथ हैरत की बात ये है कि जिनके हाथों में मौत का सामान था, और जो किसी के लिए यमदूत बनकर आए थे वो एक झाड़ू से डरकर भाग खड़े हुए। लेकिन डर इस बात से लग सकता है कि कैसे बेखौफ बदमाश किसी भी वक़्त और कहीं भी पहुँचकर किसी को भी पलक झपकते ही मौत के घाट उतारने में देर नहीं लगाते।
CCTV में कैद हुई वारदात
असल में ये किस्सा एक सीसीटीवी के जरिए सामने आया। हरियाणा के भिवानी शहर के एक इलाका अचानक सुबह सुबह गोली की तड़तड़ाहट से दहल गया। लोगों की नींद भी ढंग से खुली नहीं थी कि कुछ बदमाश किसी को मौत की नींद में सुलाने की गरज से उसके घर पहुँच गए। भिवानी की डाबर कॉलोनी में सुबह सुबह एकदम फिल्मी अंदाज में सारा तमाशा हुआ। जब पूरा इलाका सुबह आठ बजे के आस पास अचानक चली गोलियों से दहल उठा। एक दो नहीं पूरी दस गोलियों ने तमाम इलाके के लोगों को बुरी तरह डरा दिया। खुलासा हुआ कि एक शख्स को पुरानी रंजिश की वजह से कुछ हमलावर डाबर कॉलोनी पहुँचे और अपने ही घर के बाहर खड़े एक शख्स को गोलियों से भूनने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। सबसे हैरानी की बात ये है कि गोलियों की आवाज सुनकर उस शख्स की मां झाड़ू लेकर एक महिला बाहर आई और उसने बंदूक हाथ में लिए बदमाशों को बिना डरे झाड़ू लेकर ही खदेड़ दिया।
दो बाइक पर चार बदमाश
बताया जा रहा है कि डाबर कॉलोनी में रहने वाला हरिकिशन उर्फ हरिया अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी उसके पास दो बाइक पर सवार चार लोग पहुँचे और पता पूछने के बहाने उसके पास रुक गए। इसके बाद जब हरिया उन्हें पता बता रहा था तभी बाइक पर पीछे की तरफ बैठा एक लड़का उतरा और उतरते ही उसने हरिया की तरफ गन तानकर फायरिंग शुरू कर दी।
ADVERTISEMENT
महिला डंडे वाली झाड़ू लाई
फायरिंग शुरू होते ही हरिया घर की तरफ भागा मगर बदमाश फायरिंग करते रहे। बदमाश एक के बाद एक उसी गेट की तरफ फायरिंग करते रहे जिसके भीतर हरिया चला गया था। इसी बीच सामने के मकान से एक महिला डंडे वाली झाड़ू लेकर घर से बाहर निकली, और फायरिंग कर रहे बदमाशों के पीछे झाड़ू लेकर दौड़ी। डर के मारे फायरिंग कर रहे बदमाश तेजी से बाइक पर सवार होकर वहां से भाग खड़े हुए ।
घरवालों ने नहीं की कोई शिकायत
इस फायरिंग से बुरी तरह से जख्मी हुए हरिया को अस्पताल पहुँचाया गया। हरिया को तीन गोली लगी थी और उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। इस वारदात की इत्तेला अनाज मंडी चौकी सिटी थाना पुलिस और सीआईए टीम को दी गई। मौके पर पहुँची टीम ने मुआयना किया। हैरानी की बात ये है कि हरिया के घरवालों ने इस मामले में पुलिस को न तो कोई शिकायत दी और न ही पुलिस को तफ्तीश करने दी।
ADVERTISEMENT
बेटे की जगह कोई दूसरा होता उसे भी बचाती
बदमाशों को खदेड़ने वाली महिला ने जरूर बताया कि जब वो अपने पशुओं के बाड़े में झाड़ू लगा रही थी तभी उसने गोली चलने की आवाज सुनी तो वो ये समझकर बाहर आई कि शायद बच्चे सुबह सुबह पटाखे चला रहे हैं और पटाखों से कूड़ा बढ़ जाता है। लिहाजा वो बच्चों को मना करने के लिए ही बाहर आई थी। उसने बताया कि पटाखों की आवाज से पशू भी डर जाते है। लेकिन बाहर आकर उसने देखा वहां बच्चे पटाखे नहीं बल्कि कुछ बदमाश गोलियां चला रहे थे। तभी वो उन बदमाशों के पीछे अपनी झाड़ू लेकर दौड़ी। महिला ने अपनी पहचान शकुंतला के तौर पर बताई। शकुंतला ने बताया कि एक बदमाश ने उस पर भी फायरिंग की थी लेकिन वो नहीं डरी। शकुंतला ने कहा कि हरिया तो उसका बेटा था लेकिन अगर बदमाश किसी और के बच्चे पर भी ऐसे ही गोली चला रहे होते तो भी वो आगे बढ़कर उन्हें बचाने की हिम्मत दिखाती।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT