Haryana News: जहरीली गैस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, सेफ्टी टैंक सफाई में हुआ हादसा
Bahadurgarh News: मरने वालों में सतीश और एक अन्य प्रवासी मजदूर हैं जबकि मृतक दीपक बहादुरगढ़ के जसौरखेड़ी गांव कारहने वाला था।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime News: ये हैरान करने वाली घटना बहादुरगढ़ की है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में दीपक, महेंद्र, सतीश और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई है। ये घटना बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव की है। मृतक महेंद्र चिनाई मिस्त्री का काम करता था। मरने वालों में सतीश और एक अन्य प्रवासी मजदूर हैं जबकि मृतक दीपक बहादुरगढ़ के जसौरखेड़ी गांव कारहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक दीपक ने जाखोदा गांव में किराए के कमरे बना रखे हैं वहीं पर सेफ्टी टैंक में ये हादसा हुआ है। पहले महेंद्र पाइप लगाने के लिए सेफ्टी टैंक में उतरा था। महेंद्र को बेहोश होते देख उसकी तलाश में जान बचाने के लिए दीपक टैंक में उतरा था।
दीपक और महेंद्र को बचाने के लिए बाकी दोनों युवक भी सेफ्टी टैंक में उतरे थे। चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
ADVERTISEMENT