Haryana: महेंद्रगढ़ बस हादसे की जांच एडिश्नल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर करेंगे, सरकार ने दिए आदेश, पुलिस भी कर रही है जांच
Haryana School Bus Accident: हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ में स्कूल बस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
ADVERTISEMENT
Haryana School Bus Accident: हरियाणा सरकार ने महेंद्रगढ़ में स्कूल बस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। ये आदेश हरियाणा के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने जारी किए हैं। एडिश्नल ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (रोड सेफ्टी) को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। ये भी कहा गया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
6 बच्चों की हुई थी मौत
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के उन्हांनी गांव में स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी। कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए थे। उनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस सिलसिले में पुलिस ने स्कूल संचालक और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया था। जांच में पता चला था कि ड्राइवर शराब पीकर बस चल रहा था। नशे में होने की वजह से ड्राइवर ने पेड़ में टक्कर मार दी थी, जिसके चलते बस पलट गई थी और ये हादसा हुआ। हादसे ने अंदर से झकझोर कर रख दिया। जिसने भी इस हादसे की वीडियो देखी, वो सन्न रह गया। ये लापरवाही ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल प्रशासन की है, जिन्होंने छुट्टी के दिन स्कूल खोला था।
ADVERTISEMENT
घायल बच्चे ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था और वह 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बस भगा रहा था। अचानक हादसा हो गया। लोगों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला, जो खून से लथपथ दिखे। तुरंत बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया।
क्या बोले थे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर?
ADVERTISEMENT
मामले में हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर असीम गोयल ने कहा कि मैंने सभी उच्च अधिकारियों घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। हादसे का शिकार हुई बस का फिटनेस सर्टिफिकेट साल 2018 में खत्म हो गया था।
ADVERTISEMENT
क्या थी पूरी घटना?
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में गुरुवार सुबह निजी स्कूल की बस का एक्सिडेंट हो गया था। इसमें मौजूद छह मासूम बच्चों की मौत हो गई, जब कि एक दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए थे। ये हादसा कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, यह बस निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी। इसमें करीब 30 बच्चे सवार थे।
ADVERTISEMENT