Crime News: 9 बाइक के साथ पकड़े गए बाइक चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Crime News: 9 बाइक के साथ पकड़े गए बाइक चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Social Media
social share
google news

Crime News: हरिद्वार (Haridwar) पुलिस ने बृहस्पतिवार को दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि 19 से 22 साल की उम्र के तीनों दुपहिया चोर चुटकियों में वाहनों पर हाथ साफ कर देते थे। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गौरतलब है कि तीन दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी की एक शिकायत पर कार्रवाई में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को सुमन नगर के पास तीन युवक बिना कागजों के वाहन चलाते मिले। पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक शातिर बाइक चोर हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिद्वार के बहादराबाद निवासी सौरभ (22), सलेमपुर निवासी विकास (22) और अब्दुल वहाब उर्फ़ शोएब (19) के रूप में हुई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜