Panipat News : पानीपत के सिंघम पुलिसवाले आशीष को खुद पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह ये है

ADVERTISEMENT

Panipat News : पानीपत के सिंघम पुलिसवाले आशीष को खुद पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह ये है
Panipat singham Arrested
social share
google news

Harayana Panipat Crime : हरियाणा के पानीपत में पुलिस सिस्टम में ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये पुलिसवाला लोगों के बीच सिंघम नाम से चर्चित है. अक्सर ये सिंघम (Panipat Police Singham) अपनी ईमानदारी के बल पर लोगों के बीच चर्चा में रहता है. हाल में एक एएसआई का रिश्वत मांगते हुए का वीडियो बनाकर उसे समझाया था. जिसके बाद वो पुलिसकर्मी ही सिंघम से भिड़ गया था. मामला तूल पकड़ा और गृहमंत्री तक भी पहुंचा. लेकिन अब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले सिंघम आशीषा कुमार को ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

आशीष उर्फ सिंघम की गिरफ्तारी के विरोध में पहुंचे नवीन जयहिंद

सिंघम की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे लोग

आशीष की गिरफ्तारी को लेकर थाने के बाहर लोगों ने काफी विरोध किया. गिरफ्तार हुए हेड कॉन्स्टेबल के पिता तो धरना देते हुए सड़क पर ही लेट गए. वहीं आप पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद समेत काफी संख्या में लोग सिंघम को थाने से छुड़ाने के लिए पहुंचे. लेकिन उसकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं लगी.

ADVERTISEMENT

 

क्या है मामला 

पिछले दिनों एएसआई मुकेश कुमार पानीपत जीटी रोड पर टीडीआई पुल के पास अपनी टीम के साथ ड्यूटी दे रहे थे. उसी दौरान हेड कांस्टेबल आशीष कुमार वहां पहुंचे. आशीष ने एएसआई मुकेश कुमार पर वाहन चालकों को रोककर अवैध वसूली के आरोप लगाए. इसी दौरान दोनों में धक्का-मुक्की हुई मारपीट हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. एएसआई मुकेश कुमार की शिकायत पर हेड कांस्टेबल आशीष कुमार के ऊपर सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने और साजिश रचने की धारा 120 बी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इस पूरे मामले में हेड कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम का कहना था कि वह वाहन चालकों से अवैध वसूली रोकने के लिए मौके पर पहुंचे थे जिसके चलते मेरे साथ मारपीट की गई. इसलिए कुछ खास पुलिस अफसर भी चाहते हैं कि वो किसी तरह से ड्यूटी नहीं कर सके.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜