गाली देने वाले दारोगा नसीम की थप्पड़बाजी, पिज्जा रेस्टोरेंट में किया हंगामा, लड़कियां देखकर भागी
Sub Inspector Slaps Operator of Pizza Restaurant : एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दारोगा के वहां पहुँचते ही अफरा तफरी मची और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
ADVERTISEMENT
UP POLICE: उत्तर प्रदेश पुलिस वाकई बड़ी ही गजब है। इस अजब पुलिस का एक गजब का हापुड़ में सामने आया जब एक थप्पड़बाज दारोगा एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दाखिल हुआ। पुलिस के उस दारोगा के वहां पहुँचते ही जो अफरा तफरी मची तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। क्योंकि रेस्टोरेंट पहुँचे उस दारोगा ने वहां जो भी लड़का मिला उसे जमकर धुन दिया।
भद्दी भद्दी गालियां और मारपिटाई
सबसे हैरानी की बात ये है कि वो दारोगा न सिर्फ लड़कों के साथ मारपीट कर रहा था बल्कि उन्हें भद्दी भद्दी गालियां भी दे रहा था। उसको ऐसा करता हुआ देखकर वहां का सीसीटीवी खामोशी से उस दारोगा की सारी हरकतों कैद करता रहा।
पिज्जा रेस्टोरेंट पर एक दारोगा
ये पूरा वाकया हापुड नगर कोतवाली इलाके के मोदीनगर रोड का है। असल में यहां एक पिज्जा रेस्टोरेंट पर एक दारोगा ने रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी को जमकर गालियां दीं और उसे बेहिसाब थप्पड़ रसीद कर दिए।
ADVERTISEMENT
दारोगा नसीम अली का गुस्सा
इसके अलावा उस दारोगा ने वहां रेस्टोरेंट में बैठे लड़कों के साथ भी मार पिटाई की। खुलासा हुआ है कि थप्पड़ मारने वाले उस दारोगा का नाम नसीम अली है। और जब वो पिज्जा रेस्टोरेंट में गया तो वहां आने वाले कपल को लेकर उसने नाराजगी जाहिर करनी शुरू की। लेकिन उसका गुस्सा और हद तब और बढ़ गई जब उसने रेस्टोरेंट में कुछ केबिन में लगे पर्दे को लेकर ऐतराज जाहिर किया। दारोगा के हंगामे के बाद रेस्टोरेंट पहुँचे कपल को जब बहुत परेशानी होने लगी तो लड़कियां वहां से भागने लगी और दारोगा नसीम लड़कों को पकड़ पकड़कर पीटने लगे।
पहले भी कर चुका मार पिटाई
18 जनवरी की ये घटना इस वक्त सोशल मीडिया पर बुरी तरह से वायरल है। लेकिन ये वाकया इस रेस्टोरेंट में पहला वाकया नहीं है। इससे पहले 11 जनवरी को भी इसी दारोगा नसीम ने रेस्टोंरेंट में पहुँचकर लड़कों को जमकर धुना था।
ADVERTISEMENT
एसपी साहब ने क्लास लगाई
इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा ने फौरन कार्रवाई की और आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया। इतना ही नहीं एसपी ने महकमे के तमाम पुलिस अफसरों और सिपाहियों को बाकायदा एक निर्देश जारी किया है कि ऐसी कोई भी हरकत न करें जो कानून के खिलाफ हो।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT