आखिर 3 दिन बाद राजस्थान सरकार को आ गई मृतक दलित की याद, पीट-पीट कर की थी दबंगों ने हत्या

ADVERTISEMENT

आखिर 3 दिन बाद राजस्थान सरकार को आ गई मृतक दलित की याद, पीट-पीट कर की थी दबंगों ने हत्या
social share
google news

इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया। हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा तहसील के गांव प्रेमपुरा में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में 3 दिन बाद मृतक के परिजनों और प्रशासन के बीच सहमति बनी इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और जो मांगे मृतक के परिजनों ने रखी थी उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया।

परिवार की मांगों में मुख्य मांग यही है कि जो हत्यारे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मृतक के भाई ने कहा कि उन्हें अभी यह नहीं बताया जा रहा कि किसे गिरफ्तार किया गया है और किसे नहीं क्योंकि पुलिस सिर्फ राउंडअप की बात कर रही है और उन्हें न्याय चाहिए।

गौरतलब है कि 3 दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को कुछ युवक लाठी-डंडों से पीट रहे थे । पिटाई करने वाले आरोपी लड़के को बेहद बुरी तरह से पीट रहे थे और बीच-बीच में उसे पानी भी पिला रहे थे।

ADVERTISEMENT

पानी पिलाने के बाद वो फिर से उस युवक की पिटाई शुरु कर देते थे। युवक की हत्या कर लाश को को उसके घर के आगे फेंक कर चले गए थे जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के सामने धरना लगाया था।

परिवार की मांग थी कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक वह लाश को नहीं उठाएंगे जिसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया और कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया । बाद में वार्ता में सहमति बनी इसके बाद धरना समाप्त किया गया और लाश का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ADVERTISEMENT

पीलीबंगा थाना प्रभारी इंद्र कुमार का कहना है कि उनके परिजनों से वार्ता हुई है और इसमें तीन लोगों को राउंडअप किया गया है । वीडियो में जो लोग दिखाई दे रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । यह हत्या प्रेम प्रसंग के चलते ही की गई है और परिजनों को

ADVERTISEMENT

अपने 18 वें जन्मदिन के दूसरे दिन ही पूरे परिवार को बेहोश कर प्रेमी संग लिए 7 फेरे!

आश्वासन दिया गया है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और जो भी आरोपी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मृतक के परिजनों ने जिन-जिन के नाम लिखवाए हैं उनमें से 3 लोगों को अभी राउंडअप कर लिया गया है जल्द ही बाकी के लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दलित की हत्या का मामला सरकार के संज्ञान में भी आ चुका है । वहीं भाजपा लगातार गहलोत सरकार पर वार कर रही है । भाजपा के हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि दलितों की संरक्षण देने की बात कहने वाली कांग्रेस सरकार पूरी तरह से विफल है । आए दिन यहां इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है ।

गहलोत कोरोना का बहाना लेकर घर में बैठे हैं उनकी आपसी फूट का खामियाजा आम जनता भुगत रही है और जिस तरह से वीडियो में मृतक के साथ पिटाई की गई थी उससे साफ है कि यहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है । उनकी मांग हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

हालांकि पुलिस ने दावा जरूर किया है कि वह आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन जिस तरह से 3 दिन बीत चुके हैं मात्र आश्वासन दिए जा रहे हैं । अभी भी कई आरोपी खुले घूम रहे हैं और आम जनता में आक्रोश भी बढ़ रहा है देखना होगा कि पुलिस कब तक पीड़ित परिवार को न्याय दिलवा पाती है।

बेंगलुरु में 4 दिन तक 5 लाशों के बीच रही मासूम,एक ही परिवार के लोगों की सामूहिक खुदकुशीनकली एयरफोर्स अधिकारी बना निकलवा दिया शहर भर में जुलूस!केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर कभी दर्ज थे हत्या, बलवा व घर में घुस मारपीट के 4 मुकदमे, जानिए जुर्म की कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜