Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Hanuman Jayanti: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आज हनुमान जयंती के मौके पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
ADVERTISEMENT
Hanuman Jayanti: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आज हनुमान जयंती के मौके पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बाबत गृह मंत्रालय के कार्यालय ने ट्वीट किया, "गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एक सलाह जारी की है। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्यौहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।"
गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल और बिहार के कई स्थानों पर हिंसा हुई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ शहरों में भी रामनवमी के दिन और उसके बाद साम्प्रदायिक हिंसा हुई, जिसके बाद पुलिस ने 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी और कई लोग घायल हुए थे। गृह मंत्री शाह ने घटनाओं पर चिंता जताई और स्थिति का जायजा लेने के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से बात की।
गृह मंत्रालय ने स्थिति से निपटने में राज्य प्रशासन की सहायता के लिए बिहार में अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भी भेजे हैं। अब हनुमात जयंती पर इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए पुलिस को मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT