Hanuman Jayanti: दिल्ली के जहांगीरपुरी में ड्रोन से नजर, आज निकलेगी शोभायात्रा
हनुमान जयंती को लेकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। जहांगीरपुरी में 200 मीटर तक शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मिली है।
ADVERTISEMENT
Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती को लेकर दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सुरक्षा चाक-चौबंद है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। जहांगीरपुरी में 200 मीटर तक शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मिली है। कुछ गलियों के गेटों पर तालें लगा दिए गए हैं। पुलिस पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। नार्थ वेस्ट डीसीपी जितेंद्र मीणा ने बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स की 4 कंपनियां लगाई गई है। उधर, देश भर में हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट है।
उधर, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आज हनुमान जयंती के मौके पर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस बाबत गृह मंत्रालय के कार्यालय ने ट्वीट किया, "गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती की तैयारी के लिए सभी राज्यों को एक सलाह जारी की है। सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्यौहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।"
गौरतलब है कि रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल और बिहार के कई स्थानों पर हिंसा हुई थी। इस सिलसिले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ शहरों में भी रामनवमी के दिन और उसके बाद साम्प्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने 170 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी और कई लोग घायल हुए थे। गृह मंत्री शाह ने घटनाओं पर चिंता जताई थी और स्थिति का जायजा लेने के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से बात की थी।
ADVERTISEMENT