Video : हमास की गिरफ्त में आई 21 साल की इजरायली लड़की, अब हमास ये करेगा उसके साथ! देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

Video : हमास की गिरफ्त में आई 21 साल की इजरायली लड़की, अब हमास ये करेगा उसके साथ! देखें वीडियो
हमास की कैद में फंसी एक महिला का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है।
social share
google news

Hamas Latest Controversy : हमास की कैद में फंसी एक महिला का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। एक महिला डरी-सही हालत में हमास की गिरफ्त में दिखाई दे रही है। मिआ शेम भी म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। वह इजरायली है और उसका किडनैप किया गया था। 

 


21 साल की मिआ शेम का वीडियो हमास ने अपने अरेबिक टेलीग्राम चैनल पर जारी किया है। हमास की तरफ से जारी वीडियो में लड़की ने कहा, 'हैलो, मेरा नाम मिआ शेम (Mia Shem) है। मैं शोहम (Shoham) की रहने वाली हूं। अभी गाजा में हूं। मैं सेडेरोट से लौटी थी और उस पार्टी (म्यूजिक फेस्टिवल) में शामिल थी। मेरे हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण गाजा के अस्पताल में मेरे हाथ का ऑपरेशन किया गया, जो तीन घंटे तक चला। ये लोग मेरा ध्यान रख रहे हैं। मुझे दवाइयां दे रहे हैं। सबकुछ ठीक है। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मुझे जितनी जल्दी हो सके मेरे माता-पिता और भाई-बहनों के पास ले जाया जाए।'

ADVERTISEMENT

मिआ की मां और आंटी गैलिट ने बताया कि उन्होंने भी टेलीग्राम पर मिआ का वीडियो देखा है। मिआ की मां बेहद चिंतित है। वो ये वीडियो देखकर डर गई है।

जब ये घटना हुई थी, उस वक्त हमास 100 से ज्यादा महिलाओं और बच्चों को किडनैप कर गाजा ले जाया गया था। ये सभी इजरायली हैं।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜