जिम ट्रेनर विक्रम मामले में पटना पुलिस का बड़ा खुलासा खुशबू ही थी मास्टरमाइंड

ADVERTISEMENT

जिम ट्रेनर विक्रम मामले में पटना पुलिस का बड़ा खुलासा खुशबू ही थी मास्टरमाइंड
social share
google news

जिम ट्रेनर विक्रम सिंह पर हुई गोलीबारी मामले में पटना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, खुशबू सिंह द्वारा ही जिम ट्रेनर की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी गई थी.

पटना SSP के अनुसार, खुशबू ने अपने दोस्त मिहिर यादव को इस वारदात के बारे में बताया था. बात किया था. खुशबू की बातों में आकर मिहिर यादव ने अपने कजन के जरिए शूटर से बात की. बता दें कि मिहिर खुशबू से दोस्ती के चक्कर में लाइनर बना था.

मिहिर ने घटना के दो माह पहले से ही पटना के भागवत नगर इलाके में एक मकान किराया पर लिया था. उस मकान का किराया 14 हजार रुपये था. इसके बाद मिहिर ने अमन, आर्यन और शमशाद नाम के तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को काम के लिए हायर किया था. एसएसपी ने बताया कि खुशबू के जिस दोस्त मिहिर ने मर्डर की प्लानिंग रची उससे खुशबू का 5-6 साल पुराना करीबी संबंध रहा है.

ADVERTISEMENT

इशारों में एसएसपी ने बताया कि मिहिर-खुशबू का संबंध उस लेवल का था, जिसे हम खुलकर नहीं बता सकते. एसएसपी ने कहा कि आप लोग समझ रहे होंगे के कि दोनों के संबंधों को लेकर मैं क्या कहना चाह रहा हूं. वैसे तो मिहिर से खुशबू का पुराना रिश्ता था लेकिन बीच में संबंध टूट गया था. लेकिन जैसे ही विक्रम से संबंध टूटा वैसे ही मिहिर ने फिर से खुशबू की लाइफ में एंट्री मार ली.एसएसपी ने बताया कि बिक्रम से संबंध टूटने के बाद खुशबू ने मई 2021 से अब तक 900 कॉल किए गए. इस दौरान दोनों में 4 लाख सेकेंड बात हुई है.

एसएसपी उपेंद्र शर्मा के अनुसार, पुलिस को बहुत पुराना कॉल डिटेल नहीं मिल पाता है. लेकिन पुलिस ने सितंबर से 2020 से लेकर अब तक का कॉल रिकार्ड निकलवाया है. जिम ट्रेनर विक्रम से लेकर डॉ राजीव और उसकी पत्नी खुशबू सिंह का. जिम ट्रेनर विक्रम और खुशबू सिंह के बीच 1 सितंबर 2020 से मई 2021 यानि लगभग 8-9 महीने में 1875 बार फोन पर बात हुई. दोनों ने सिर्फ फोन पर साढे पांच लाख सेंकेड बात की

ADVERTISEMENT

घायल जिम ट्रेनर ने खोला राज

ADVERTISEMENT

खुशबू सिंह ने कहा था मरवा दूंगी, उसी ने मुझपर चलवाई गोली'एसएसपी के अनुसार, खुशबू का जब तक जिम ट्रेनर विक्रम से संबंध था, तब तक उसने एक बार भी मिहिर को कॉल नहीं किया था. लेकिन बिक्रम से संबंध टूटने के अगले दिन से ही मिहिर ने उसके जीवन में एंट्री मारी. मई 2021 से अब तक खुशबू और मिहिर के बीच 900 कॉल पर बात हुई. दोनों ने चार महीने में चार लाख सेकेंड बातचीत की.एसएसपी ने बताया कि खुशबू के कहने पर दानापुर के रहने वाले मिहिर यादव ने अपने रिश्तेदार सूरज के जरिये उसने अमन, आर्यन और शमशाद नामक सुपारी किलर्स को हायर किया था.

इन तीनों में अमन का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है. वह समस्तीपुर का रहने वाला है.वहीं, बेगूसराय के रहने वाले मो. शमशाद पर पहले भी आर्म्स एक्ट का केस हो चुका है. तीसरा शूटर आर्यन सोनपुर का रहने वाला है और उस पर भी पहले से आर्म्स एक्ट का केस है. तीनों शूटर ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इसके अलावा इसमें खुश्बू के पति राजिव को भी अरेस्ट किया गया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜