GYANVAPI LATEST NEWS : ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारे!

ADVERTISEMENT

GYANVAPI LATEST NEWS : ज्ञानवापी में शिवलिंग या फव्वारे!
social share
google news

GYANVAPI LATEST NEWS : ज्ञानवापी में जिस जगह शिवलिंग मिलने का दावा किया है, वहां का एक वीडियो सामने आया है। ज्ञानवापी का ये वीडियो पुराना जरूर है लेकिन इसे लेकर अपने-अपने दावे हो रहे हैं। हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग बता रहा है तो मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहा है।

GYANVAPI LATEST VIDEO SHIVLING : हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग बता रहा है, जो 3 फीट ऊंचा है और व्यास 12 फीट 8 इंच है। हिंदू पक्ष सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो की तस्दीक भी कर रहा है। सिर्फ हिंदू पक्ष ही नहीं सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह ने तस्दीक की है कि जिस जगह का वीडियो वायरल हो रहा है, वहीं पर हिंदू पक्ष शिवलिंग बता रहा है। हालांकि, विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने साफ किया है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह सर्वे के दिन का नहीं है, यह पहले का हो सकता है।

GYANVAPI VIDEO SHIVLING REALITY : सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के आखिरी दिन सिर्फ 2 घंटे सर्वे हुआ। सर्वे नंदी की मूर्ति के सामने उस जगह पर हुआ, जहां शिवमंदिर का दावा किया जाता रहा है। यहां मस्जिद का वजूखाना है। बाहर आकर हिंदू पक्ष ने शिवलिंग के दावे को सार्वजनिक कर दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜